Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 से 25 दिसंबर तक कई ट्रेनें निरस्त, कुछ के मार्ग परिवर्तित

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 10 Dec 2021 11:32 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बलिया छपरा-बलिया रेल खण्ड के दोहरीकरण के कार्य चल रहा है। इसी क्रम में

    Hero Image
    7 से 25 दिसंबर तक कई ट्रेनें निरस्त, कुछ के मार्ग परिवर्तित

    जागरण संवाददाता, बलिया : छपरा-बलिया रेल खण्ड के दोहरीकरण के कार्य चल रहा है। इसी क्रम में गौतमस्थान स्टेशन पर प्री-नान इंटरलाक एवं नान इंटरलाक कार्य हो रहा है। इसके कारण 17 से 25 दिसंबर तक कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन तथा रि-शिड्यूलिंग का कार्य किया जाएगा। वाराणसी कार्यालय से जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यात्री संबंधित ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी हासिल करके ही घर से निकलें। निरस्तीकरण-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस 18 , दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस 19 दिसंबर और छपरा-औड़िहार व सीवान-छपरा 25 को निरस्त रहेगी। मार्ग परिवर्तन

    जयनगर से 17, 19 एवं 24 दिसम्बर को चलने वाली जयनगर-अमृतसर, अमृतसर से 17, 19, 22 एवं 24 को अमृतसर-जयनगर, नई दिल्ली से 16 एवं 18 से 23 तक चलने वाली नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस, दरभंगा से 18 एवं 25 को चलने वाली दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद से 22 को चलने वाली अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, गोंदिया से 21 को चलने वाली गोंदिया एक्सप्रेस, 23 दिसम्बर को कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। गाड़ियों का नियंत्रण

    दरभंगा एक्सप्रेस 17 एवं 19 को 50 मिनट एवं 21 को 20 मिनट, रक्सौल एक्सप्रेस 17 को 30 मिनट, 22 को 45 मिनट एवं 24 को 20 मिनट, आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 18 को 25 मिनट, 20 को 80 मिनट, जयनगर एक्सप्रेस 25 दिसम्बर को 20 मिनट पूर्वोत्तर स्टेशन पर नियंत्रित कर चलाई जायेगी । शार्ट टर्मिनेशन व शार्ट ओरिजिनेशन

    सूरत से 15 से 24 दिसम्बर तक चलने वाली सूरत-छपरा एक्सप्रेस बलिया में शार्ट टर्मिनेट की जायेगी एवं यह गाड़ी बलिया से छपरा के मध्य निरस्त रहेगी। इसी क्त्रम में छपरा से 17 से 25 तक चलने वाली छपरा-सूरत एक्सप्रेस बलिया से चलाई जायेगी। 16 से 25 तक चलने वाली सियालदह-बलिया- सियालदह एक्सप्रेस छपरा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की जायेग। यह गाड़ी बलिया से छपरा के मध्य निरस्त रहेगी । रि-शिड्यूलिंग-

    आजमगढ़ से 21 दिसंबर को चलने वाली आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस आजमगढ़ से 60 मिनट पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी। 25 दिसम्बर छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा से 60 मिनट पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी ।