Road Accident: बलिया में कोहरे का कहर, स्कूल बस व ऑटो की आमने- सामने से जोरदार टक्कर, चाल लोग घायल
यूपी में कोहरे का कहर जारी है। इसी बीच बलिया जिले में सुखपुरा में थाने के सामने कोहरे के चलते स्कूल बस और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान चाल लोग घायल हुए हैं। वहीं बस चालक स्कूल में बस खड़ी कर गायब है।

बलिया, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में घने कोहरे के कहर से शनिवार की सुबह सड़क हादसा हो गया। यहां सुखपुरा में थाने के सामने बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर कोहरे के चलते स्कूली बस व ऑटो रिक्शा में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजवाया।
ऐसे हुआ हादसा
ऑटो रिक्शा सिकंदरपुर की तरफ से बलिया जा रहा था। बंशी बाजार स्थित ज्ञानकुंज एकेडमी की बस बलिया की तरफ से सिकंदरपुर जा रही थी। घने कोहरे के कारण दोनों वाहन चालकों को कुछ दिखाई नहीं पड़ा और टक्कर हो गई। इस दौरान बस सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हालाकि चालक बस लेकर मौके से चला गया।
बस चालक की हो रही तलाश
हादसे में ऑटो रिक्शा चालक दीपक राय, निवासी हथौज खेजूरी, श्रीनिवास यादव व अजीत निवासी भरखरा गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक बस लेकर स्कूल चला गया। बाद में पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। चालक का पता लगाया जा रहा है। घटना के समय बस में कुल 20 से अधिक बच्चे सवार थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।