Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident: बलिया में कोहरे का कहर, स्कूल बस व ऑटो की आमने- सामने से जोरदार टक्कर, चाल लोग घायल

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sat, 31 Dec 2022 12:13 PM (IST)

    यूपी में कोहरे का कहर जारी है। इसी बीच बलिया जिले में सुखपुरा में थाने के सामने कोहरे के चलते स्कूल बस और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान चाल लोग घायल हुए हैं। वहीं बस चालक स्कूल में बस खड़ी कर गायब है।

    Hero Image
    सुखपुरा में स्कूली बस की टक्कर से क्षतिग्रस्त ऑटो। -जागरण

    बलिया, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में घने कोहरे के कहर से शनिवार की सुबह सड़क हादसा हो गया। यहां सुखपुरा में थाने के सामने बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर कोहरे के चलते स्कूली बस व ऑटो रिक्शा में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे हुआ हादसा

    ऑटो रिक्शा सिकंदरपुर की तरफ से बलिया जा रहा था। बंशी बाजार स्थित ज्ञानकुंज एकेडमी की बस बलिया की तरफ से सिकंदरपुर जा रही थी। घने कोहरे के कारण दोनों वाहन चालकों को कुछ दिखाई नहीं पड़ा और टक्कर हो गई। इस दौरान बस सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हालाकि चालक बस लेकर मौके से चला गया।

    बस चालक की हो रही तलाश

    हादसे में ऑटो रिक्शा चालक दीपक राय, निवासी हथौज खेजूरी, श्रीनिवास यादव व अजीत निवासी भरखरा गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक बस लेकर स्कूल चला गया। बाद में पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। चालक का पता लगाया जा रहा है। घटना के समय बस में कुल 20 से अधिक बच्चे सवार थे।