रोमानिया एयरपोर्ट पहुंचे मनीष, पीएम को बोले थैंक्स
जागरण संवाददाता नगरा (बलिया) रुस व यूक्रेन की लड़ाई के दौरान यूक्रेन में फंसे नगरा के

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : रुस व यूक्रेन की लड़ाई के दौरान यूक्रेन में फंसे नगरा के मनीष ओडेसा से निकल पर रोमानिया एयरपोर्ट पर अपने सहपाठियों समेत पहुंच चुके हैं। इस खबर के बाद स्वजनों ने राहत की सांस ली है। मनीष ने पीएम नरेंद्र मोदी को थैंक्स कहा है। दूरभाष पर बताया कि इस समय एयरपोर्ट पर 1500 लोग हैं, इसमें मेरे कालेज के 200 छात्र हैं। खाने व पीने की अच्छी व्यवस्था है। बताया कि एयरपोर्ट पर दो फ्लाइट खडी है, नंबर आने पर हम सभी स्वदेश के लिए फ्लाइट पकड़ लेंगे। मनीष ने बताया कि जितने छात्र यूक्रेन में फंसे हैं, उन्हें जल्द निकाला जाना चाहिए। क्योंकि अनुमान है कि आने वाले दिनों में हालत खराब हो सकता है। केंद्र सरकार को चाहिए कि एक दिन में 10 फ्लाइट लगा कर सभी को निकालने के लिए प्रयास करें। मनीष के पिता अखिलेश यादव ने बताया कि मनीष के रोमानिया एयरपोर्ट पहुंचने की खबर से घर के सभी लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। बता दें कि मनीष 2018 में एमबीबीएस की पढाई करने यूक्रेन गया था। इस समय वह ओडेसा मेडिकल यूनिवर्सिटी में फोर्थ ईयर के छात्र हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।