Ballia News: धोखाधड़ी कर 2.25 करोड़ रुपये निकालने में युवक गिरफ्तार, नौ सिम कार्ड और तीन एटीएम कार्ड बरामद
बलिया में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जिस पर आरोप है कि उसने अपनी शादी से पहले होने वाले साले के खाते से 2.25 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपी बृजेश यादव छत्तीसगढ़ का निवासी है। पुलिस ने उसे सहतवार इलाके से गिरफ्तार किया। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सूत्र, बलिया। शादी से पहले ही होने वाले साले के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 2.25 करोड़ रुपये निकालने के मामले में पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
सहतवार क्षेत्र में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आए आरोपित बृजेश कुमार यादव उर्फ जसवंत निवासी हाउसिंग बोर्ड भिलाई, दुर्ग, छत्तीसगढ़ को साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक अंशुमान यदुवंशी की टीम ने गिरफ्तार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।