बलिया में टॉर्च की रोशनी में स्कॉर्पियों से बरामद हुई 40 पेटी शराब, तस्कर फरार
बलिया में एक स्कॉर्पियो से 40 पेटी शराब बरामद हुई। यह बरामदगी तब हुई जब तस्कर गाड़ी को टॉर्च की रोशनी में देख रहे थे। पुलिस के आने से पहले ही तस्कर फर ...और पढ़ें

टॉर्च की रोशनी में स्कॉर्पियों से बरामद हुई 40 पेटी शराब।
जागरण संवाददाता, बलिया। बिहार में हुई शराब बंदी के बाद से जनपद से हो रही शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों बैरिया क्षेत्र में ही तस्करी के खेल में लिप्त पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई के बावजूद इस पर रोक नहीं लग सकी है।
शुक्रवार की रात में पुलिस ने टॉर्च की रोशनी में चेकिंग के दौरान काले रंग की स्कॉर्पियो से 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया, लेकिन तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झाेंककर फरार हो गए।
यह मामला दोकटी-बैरिया मार्ग के रेगुलेटर पुल के पास का है। चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक मयंक कुमार की टीम ने अंधेरे में बिहार की ओर जा रही काले रंग की स्कॉर्पियों को टॉर्च की रोशनी में रुकने का इशारा किए, लेकिन पुलिस को देखकर तस्कर सेवादास मठिया की ओर भाग निकला।
पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया, लेकिन खेत में गाड़ी उतरने के बाद आगे का रास्ता बंद देखकर तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। तलाशी के दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो से विभिन्न ब्रांड की 345 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की।
इस मामले में पुलिस ने स्कॉर्पियो के मालिक रेवती निवासी मनोज यादव, भगवानपुर का डेरा थाना खवासपुर भोजपुर, बिहार और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।