बाहुबली मुख्तार से जिपं सदस्य के कनेक्शन की जांच
जागरण संवाददाता बिल्थरारोड (बलिया) बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के साथ बिल्थरारोड के

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के साथ बिल्थरारोड के जिला पंचायत सदस्य जनार्दन यादव निवासी अखोप के कनेक्शन की जांच शुरू हुई है। शनिवार की मध्य रात पुलिस ने मुख्तार के साथ मिली फोटो लेकर उनके घर पर दबिश दी। इसको लेकर जिले की सियासत गरमा गई, सदस्य के समर्थन में सपाई उतर आए।
उधर रविवार को वार्ड 28 से निर्दल जिला पंचायत सदस्य हुए कांग्रेसी नेता जनार्दन यादव ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर उभांव थाना पुलिस पर परिजनों को परेशान करने का आरोप लगाया है। उभांव इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य की एक फोटो मुख्तार अंसारी के साथ मिली है। इसके कारण उनके मुख्तार के साथ कनेक्शन होने की जांच की जा रही है। उनके घर मणिपुर के नंबर की एक संदिग्ध स्कार्पियो भी मिली है, जिस पर लगा नंबर फर्जी है। परेशान करने संबंधित लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। क्षेत्र के सभी पांच जिला पंचायत सदस्यों की सुरक्षा को लेकर पुलिस परिजनों के संपर्क में है। हालांकि अभी क्षेत्र के सभी जिपं सदस्य अपने घर पर नहीं हैं।
----
सदस्य के घर पहुंचे सपा नेता
जनार्दन के घर रविवार की सुबह सपा के पूर्व मंत्री अंबिका चैधरी, नारद राय, सनातन पांडेय, पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव, जयप्रकाश अंचल, गोरख पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव समेत अन्य नेता पहुंच गये। परिजनों से सपा नेताओं ने मुलाकात की। पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि वे पार्टी नेताओं के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटरों से मुलाकात कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।