हेलमेट पहन जीवन को बनाएं सुरक्षित : कप्तान
जागरण संवाददाता बलिया पुलिस प्रशासन की ओर से शुक्रवार को बाइक सवारों को सुरक्षित जीवन क
जागरण संवाददाता, बलिया : पुलिस प्रशासन की ओर से शुक्रवार को बाइक सवारों को सुरक्षित जीवन के लिए हेलमेट पहनने को प्रेरित करने के उददेश्य से विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने लगभग सौ बाइक सवारों को हेलमेट प्रदान किए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त चेतावनी भी दी गई।
यातायात माह नवंबर में चल रहे जागरूकता अभियान के तहत पुलिस लाइन के त्रिपाठी हाल में हेलमेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस की तरफ से आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने हेलमेट वितरण करने के बाद कहा कि इसका एकमात्र उद्देश्य यही है कि लोग हेलमेट लगाने के लिए जागरूक हों और अपने जीवन को सुरक्षित रखते हुए यात्रा करें। हेलमेट प्राप्त करने वाले बाइक चालकों ने संकल्प लिया कि इसका प्रयोग अवश्य करेंगे और अन्य लोगों को लगाने के लिए जागरूक भी करेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हेलमेट लगाने से फायदा ही फायदा है। आम तौर पर बाइक से होने वाली दुर्घटनाओं में सबसे अधिक मौत सिर में चोट लगने के कारण होती है। ऐसे में हेलमेट के प्रयोग से मौत के आंकड़े को काफी हद तक कम किया जा सकता है। कहा कि बैंक में पड़ा धन और किताब में पड़ी विद्या अचानक काम नहीं आती। उसी तरह बाइक पर टंगा हेलमेट भी आपके संकट में काम नहीं आएगा। उसे लगाकर ही आप सुरक्षित रह सकते हैं। हेलमेट आपका जीवनरक्षक है, इसलिए बाइक चलाते समय इसे दूर नहीं रखें, बल्कि इसका प्रयोग करें। घर, परिवार और अपनी सोसाइटी के लिए आप महत्वपूर्ण हैं और थोड़ी सी असावधानी से जीवन पर खतरा मोल लें, यह उचित नहीं।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पुलिस के चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपने अनमोल जीवन की रक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग जरूर करें। एसपी ने समस्त पुलिस कर्मियों को भी निर्देश दिया कि वे स्वयं भी नियम का अनुपालन करें। पुलिस कप्तान ने हेलमेट वितरण में अहम सहयोग देने के लिए जेबी आटोमोबाइल और आशीष सराफ के प्रति आभार जताया। रेडक्रास सोसाइटी की ओर से मास्क, सैनिटाइजर और साबुन का भी वितरण किया गया। समारोह का संयोजन यातायात निरीक्षक सुरेश चंद्र द्विवेदी, इंस्पेक्टर शशिमौलि पांडेय, गगनराज सिंह, रेडक्रास सोसाइटी के शैलेंद्र पांडेय आदि ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।