Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधिक सहायता शिविर में दी गई जानकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 17 Sep 2021 06:13 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बलिया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को विशेष अभियान के

    Hero Image
    विधिक सहायता शिविर में दी गई जानकारी

    जागरण संवाददाता, बलिया : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को विशेष अभियान के तहत सामान्य जन को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए दीवानी न्यायालय समेत सिकंदरपुर, बांसडीह, रसड़ा विधिक सहायता शिविर लगाया गया। दीवानी न्यायलय के एडीआर भवन में शिविर की अध्यक्षता प्रभारी सचिव/सिविल जज (सीडी) सर्वेश कुमार मिश्र ने किया। उन्होंने चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी। कहा कि निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराए जाने के तहत जिन वादकारियों के पास अधिवक्ता नहीं है उन्हें प्राधिकरण अधिवक्ता उपलब्ध कराती हैं। अधिवक्ता के अभाव में आप अपने हक की लड़ाई से वंचित नहीं रहेंगे। इसके लिये आपको केवल प्राधिकरण के कार्यालय में सादे कागज पर प्रार्थना पत्र देना होगा। सिकंदरपुर, बांसडीह, रसड़ा में तहसीलदारों ने विशेष शिविर लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें