Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2017 में थे 96 प्रत्याशी, 73 की जब्त हुई जमानत

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jan 2022 06:59 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बलिया विधान सभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद जिले के सातों विधान सभा मे

    Hero Image
    2017 में थे 96 प्रत्याशी, 73 की जब्त हुई जमानत

    जागरण संवाददाता, बलिया : विधान सभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद जिले के सातों विधान सभा में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चली है। अभी किसी भी दल ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, लेकिन टिकट के दावेदार क्षेत्र में अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज कराने लगे हैं। हम 2017 के विधान सभा चुनाव पर नजर डालें तो जिले के सातों विधान सभा को मिलाकर कुल 96 उम्मीदवार चुनाव लड़े थे। बांसडीह और बैरिया में सबसे ज्यादा उम्मीदवार थे। लगभग सीटों पर मुख्य लड़ाई में क्रमश: तीन ही उम्मीदवार रहे। शेष 73 की जमानत मानक से कम वोट मिलने के कारण जब्त हो गई। दरअसल नियम यह है कि उम्मीदवार को मतदान के वोट के छठवें भाग का वोट मिलना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर संबंधित उम्मीदवार की जमानत राशि जब्त कर ली जाती है। एक उम्मीदवार की जमानत राशि 10 हजार रुपये थी। इस तरह सभी को मिलाकर कुल 7.30 लाख राशि जब्त हुई। इस बार भी मैदान उसी अंदाज में सजते दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------

    विधानसभावार 2017 के मतदान की स्थिति

    -357 बेल्थरारोड : 14 लड़े, 11 की जमानत जब्त।

    -358 रसड़ा : 11 लड़े, 08 की जमानत जब्त।

    -359 सिकंदरपुर : 11 लड़े, 08 की जमानत जब्त।

    -360 फेफना : 11 लड़े, 08 की जमानत जब्त।

    -361 नगर बलिया : 14 लड़े, 11 की जमानत जब्त।

    -362 बांसडीह : 18 लड़े, 14 की जमानत जब्त।

    -363 बैरिया : 17 लड़े, 14 की जमानत जब्त।