Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायरिया को स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बंटेगा ओआरएस पैकेट

    जागरण संवाददाता बलिया गर्मी में डायरिया के मरीज बढ़ गए हैं। इन दिनों अस्पतालों में अधिकांश्

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 05 Jun 2022 05:41 PM (IST)
    Hero Image
    डायरिया को स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बंटेगा ओआरएस पैकेट

    जागरण संवाददाता, बलिया : गर्मी में डायरिया के मरीज बढ़ गए हैं। इन दिनों अस्पतालों में अधिकांश मरीज डायरिया के ही पहुंच रहे हैं। जरूरी है कि शरीर में पानी की कमी न होने दें। इस मौसम में डायरिया के बढ़ते मामलों को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि डायरिया के मामले में ओआरएस का घोल और जिक की गोली रामबाण की तरह काम करती है। शासन के निर्देश पर 15 जून तक जनपद में दस्त नियंत्रण पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इस पखवाड़े में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर डायरिया पीड़ितों को ओआरएस के पैकेट और जिक की गोली वितरित करेंगी। इसमें आमलोगों की सतर्कता भी बेहद जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------

    डायरिया बच्चों के लिए ज्यादा घातक

    मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि डायरिया बच्चों के लिए ज्यादा घातक हो सकता है। इसलिए बच्चों को लेकर खासतौर पर सावधानी बरतें। उल्टी-दस्त होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर जाएं और चिकित्सक से परामर्श लें। आशा कार्यकर्ता को घर-घर जाकर पांच वर्ष तक की आयु वाले बच्चों के घर में ओआरएस के पैकेट और जिक की गोलियां वितरित करने को निर्देशित किया गया है। वह बच्चों वाले घरों में ओआरएस का घोल तैयार करने की विधि भी बताएंगी ताकि जरूरत पड़ने पर घर में भी घोल तैयार कर बच्चों को दिया जा सके।

    ----------

    डायरिया होने के है कई वजह

    कई बार पेट में अंदरूनी समस्या होने से डायरिया हो सकता है। गर्मी में सड़क किनारे मिलने वाले फूड स्टाल से प्रतिदिन खाने, तेल-मसाला, चाट-पकौड़े, स्पाइसी फूड्स, बासी खाना अदि के सेवन से भी डायरिया हो सकता है। बासी और दूषित भोजन करना, दवाओं का लगातार सेवन, कुछ वायरस, अपच, छोटी या बड़ी आंतों में कोई समस्या से भी यह शिकायत आती है।

    ---------

    -डायरिया होने पर करें यह उपाय

    यदि घर में कोई डायरिया को शिकार होता है तो सबसे पहले उसे चिकित्सकों के संपर्क करना चाहिए। घर के अन्य सदस्यों को भी सावधान हो जाना चाहिए। उसे तरल पदार्थ का सेवन करना चाहिए। एक गिलास पानी में चुटकी भर नमक, आधा चम्मच चीनी मिलाकर पीने से भी राहत मिलती है। ऐसे समय पर डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए। दही, छाछ, लस्सी पीने से दस्त की समस्या में राहत मिलती है।