Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Green Field Expressway: ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे में अंडर पास नहीं, 36 गांवों के तीन लाख लोगों को परेशानी

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 03:55 PM (IST)

    बल‍िया में भरौली से माझी तक निर्माणाधीन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण में जो सड़क बंद हो रही है। उनमें शिवन टोला-नेक राय के टोला-इब्राहिमाबाद मार्ग टेंगरही- देवराज ब्रह्म मार्ग शुभनथई-देवराज ब्रह्म मोड़ मार्ग चांदपुर-लालगंज मार्ग सोनबरसा-टोला सेवक राय-धतुरीटोला मार्ग मझौंवा -अघैला मार्ग रेवती-पचरुखिया मार्ग दया छपरा- नौका गांव मार्ग आदि 12 से अधिक सड़क बंद हो जा रही है।

    Hero Image
    बैरिया में हो रहा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण।

    संवाद सूत्र, बैरिया। भरौली से माझी तक निर्माणाधीन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे में जगह-जगह आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर अंडर पास नहीं बनने के कारण करीब 36 गांवों की तीन लाख आबादी को आवागमन में असुविधा होगी। ग्रामीणों का कहना है कि एनएचआई अधिकारियों ने अंडरपास बनाने का मौखिक आश्वासन दिया था, लेक‍िन अब अपने आश्वासन से पलट रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण में जो सड़क बंद हो रही है। उनमें शिवन टोला-नेक राय के टोला-इब्राहिमाबाद मार्ग, टेंगरही- देवराज ब्रह्म मार्ग, शुभनथई-देवराज ब्रह्म मोड़ मार्ग, चांदपुर-लालगंज मार्ग, सोनबरसा-टोला सेवक राय-धतुरीटोला मार्ग, मझौंवा -अघैला मार्ग, रेवती-पचरुखिया मार्ग, दया छपरा- नौका गांव मार्ग आदि 12 से अधिक सड़क बंद हो जा रही है।

    रिसाल टोला निवासी सुरेश सिंह, टोला नेका राय निवासी रामबालक सिंह, सोनबरसा निवासी संत कुमार सिंह, शुभनथई निवासी अरुण मिश्र, चांदपुर निवासी सूर्यकुमार सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि जब दो साल पूर्व जब ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का सर्वे शुरू हुआ था, उस समय अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि सभी सड़कों पर अंडर पास बनवाकर ग्रामीणों को आने-जाने की सुविधा दी जाएगी। जबकि अब महज पांच स्थानों पर ही अंडर पास बनाए जा रहे हैं। इससे लाखों लोगों को असुविधा होगी।

    एनएचआई अधिकारियों के इस रवैया से ग्रामीणों में आक्रोश है और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण रोकने के लिए ग्रामीणों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। लोगों ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।

    आवश्यक जगहों पर होगा निर्माण

    एनएचआई ग्रामीणों को आवागमन के लिए अधिकतम सुविधा प्रदान करेगा। जहां-जहां आवश्यक होगा अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा। - एसपी पाठक, परियोजना प्रबंधक एनएचआई आजमगढ़

    क्रॉसिंग पर बने गड्ढे दे रहे दुर्घटना को दावत

    संवाद सूत्र, फेफना। फेफना-रसड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर बने बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। आए दिन वाहन चालक गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं केविन पर बैठा रेलकर्मी मूकदर्शक बना रहता है। इसको लेकर लोगों में रेल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। ये गड्ढे इतना खतरनाक हो गए हैं कि वाहन चालकों की थोड़ी सी लापरवाही से वाहन जंप लेने के बाद ऊपर हाईगेज में टकरा जाती है। वाहन सड़क पर फंस जाते हैं और रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। वहीं छोटे वाहन चालक अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। क्षेत्रवासियों ने रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क पर बने गड्ढे को भरवाए जाने की मांग की है।