Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण कर रही सरकार, आखिर क्यों विरोध कर रहे किसान?

    UP News ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य के लिए शासन के निर्देश के क्रम में एक तरफ तहसील प्रशासन आंदोलन रत किसानों की भूमि को अधिग्रहण करने की मुहिम में जुटा हुई है वहीं दूसरी ओर किसान उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति दिखाते हुए दो जुलाई को बैरिया तहसील परिसर में प्रदर्शन की सूचना प्रशासन को दे चुके हैं।

    By Vidyabhushan Chaubey Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 27 Jun 2024 04:04 PM (IST)
    Hero Image
    ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए जबरन भूमि अधिग्रहण से किसान नाराज (प्रतिकात्मक फोटो)

    संवाद सूत्र, बैरिया (बलिया)। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य के लिए शासन के निर्देश के क्रम में एक तरफ तहसील प्रशासन आंदोलन रत किसानों की भूमि को अधिग्रहण करने की मुहिम में जुटा हुई है, वहीं दूसरी ओर किसान उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति दिखाते हुए दो जुलाई को बैरिया तहसील परिसर में प्रदर्शन की सूचना प्रशासन को दे चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान बृजेश पांडेय, बच्चा कुंवर, इंद्रजीत पांडेय, जय प्रकाश कुंवर, राजीव कुंवर आदि ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के साथ ही जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी बैरिया को पत्रक सौंप कर शिकायत किया है कि क्षेत्र के 65 काश्तकारों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया है। इसके बाद भी जमीन का अधिग्रहण जबरन किया जा रहा है, जबकि न्यायालय ने आदेशित किया है कि किसानों से जबरिया भूमि बैनामा न कराया जाए।

    ऐसे में काश्तकार परेशान हो गए हैं। दो जुलाई से पूर्व उनके मामले में ठोस निर्णय नहीं लिया जाता तो सभी प्रदर्शन के साथ कुछ अलग निर्णय भी ले सकते हैं।

    किसानों के मांग के अनुसार हम उनके खाते में धन भेजने के लिए तैयार हैं। किसान उपस्थित होकर अपना खाता नंबर उपलब्ध कराएं जिससे उनके खाते में जमीन की धनराशि भेजी जा सके। सभी का भुगतान सर्किल रेट से ही होगा। -सुनील कुमार उपजिलाधिकारी बैरिया।

    इसे भी पढ़ें: यूपी में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बनेंगे चार नए लिंक एक्सप्रेसवे, सीएम योगी ने मांगा प्रस्ताव