Flood In Ballia : जंगली बाबा मन्दिर कठौड़ा के पास रिंग बंधे में रिसाव शुरू होने से ग्रामीणों में दहशत
बलिया जिले में जंगली बाबा मंदिर कठौड़ा के पास रिंग बंधे में रिसाव शुरू होने के बाद प्रशासनिक सहयोग से बांध को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं रिसाव शुरू होने के बाद बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

बलिया, जागरण संवाददाता। सरयू नदी का जलस्तर शनिवार को भी बढ़ाव पर बना हुआ है। बिहरा स्थित रिंग बंधे पर दबाव अभी भी बना हुआ है। नदी किनारे बसे गांव के लोग दहशत में जी रहे हैं। लखीमपुर खीरी स्थित गिरजा बैराज से 7.68 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से सरयू नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे स्थानीय तहसील क्षेत्र के डूहा-विहरा, कठौड़ा, निपनिया व खरीद में बाढ़ का पानी घुसने से हालात काफी बिगड़ गया है। अनवरत बढ़ते जलस्तर से तटवर्ती इलाकों के लोगों की धड़कने बढ़ गई है।
कठौड़ा स्थित जंगली बाबा मंदिर के पीछे रिंग बंधे में शनिवार की सुबह रिसाव शुरू होने के बाद गांव वालों में खलबली मच गई। ग्रामीण अपने स्तर से रिसाव को रोकने का प्रयास में जुट गए। वहीं बंधे में रिसाव की प्रशासनिक लोगों को दिया गया है। स्थानीय लोगों ने उधर विभागीय अधिकारियों के साथ ही तहसील प्रशासन को भी सूचना दिया जिससे कि बाढ़ के बढ़ते खतरे को रोका जा सके। बढ़ते जलस्तर और दवाव को देखते हुए रिसाव रोकने को लेकर के लिए विभाग लापरवाही बरत रहे हैं। अगर समय रहते पानी के रिसाव को नही रोका गया तो रिंग बंधा कभी भी टूट सकता है।
अभी बिहरा स्थित रिंग बंधे के रिसाव को विभाग द्वारा बालू और गिट्टी डालकर रिसाव को तत्काल रोक दिया गया है। उधर नदी के रुख को देखकर ग्रामीण काफी दहशत में हैं। कठौड़ा निवासी पीयूष दुबे, सोनू राय, पप्पू राय, नीरज राय , ने बताया कि बीती रात से जल स्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। यदि स्थिति यही बनी रही तो हालात काफी बदतर हो जाएगी।बताया कि एकाएक पानी इतना कभी नही बढा है । अगर पानी का दबाव बना रहा तो रिंग बंधा कभी भी टूट सकता है।
बंधे पर शरण ले रहे लोग
सरयू के जलस्तर में बढ़ाव के कारण तहसील सिकन्दरपुर के कठौड़ा स्थित मल्लाह बस्ती और निपनिया गांव के दर्जनों परिवार शनिवार को बंधे पर शरण लिए रहे। खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है । सबसे ज्यादे खराब स्थिति कठौड़ा के मल्लाह बस्ती की है। यहां के ढाई दर्जन घरों में करीब 2 फ़ीट पानी घुस गया है। और इनके परिजन बंधे पर शरण लेकर जीवन यापन कर रहे हैं। वहीं दियारे में भी पानी आ जाने के कारण दियारे में मवेशी लेकर रह रहे लोग सड़क पर रहने को विवश हैं। चारे की समस्या को लेकर परेशान हैं।
सिंचाई मंत्री से की मांग
क्षेत्रीय विधायक मो. जियाउद्दीन रिजवी ने प्रदेश के सिंचाई मंत्री को पत्र लिखकर बिहरा व कठौड़ा में ठोकर बनाने की मांग की है। जिससे कि रिंग बंधे पर दबाव को रोका जा सके। अगर ठोकर का निर्माण नहीं होगा तो कभी भी रिंग बंधा टूट सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।