Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरणी मंथन से अग्नि प्राकट्य देख अभिभूत हुए श्रद्धालु

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jan 2021 11:02 PM (IST)

    माधोपुर गांव के शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे रुद्र

    Hero Image
    अरणी मंथन से अग्नि प्राकट्य देख अभिभूत हुए श्रद्धालु

    जागरण संवाददाता, बांसडीहरोड (बलिया) : माधोपुर गांव के शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे रुद्र महायज्ञ में शुक्रवार को यज्ञाचार्य के निर्देशन में विधि विधान से यज्ञकुंड में अरणी मंथन (अग्नि प्राकट्य) साधना सृजित की गई। इस दौरान साक्षात अग्निदेव यज्ञकुंड में विराजमान हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या से आए यज्ञाचार्य शिवेश्वर दास महाराज के मंत्रोच्चार की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया था। इस दौरान महिलाओं व पुरुषों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। सुबह से शुरू अरणी मंथन का दिव्य अनुष्ठान दिनभर चलता रहा। कलश यात्रा के बाद धर्मानुरागी संतो व स्थानीय लोगों का आगमन हुआ। महायज्ञ के संयोजक परमात्मा दास ने बताया कि आगामी 28 जनवरी को पूर्णाहुति व भव्य भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा।

    क्रिकेट प्रतियोगिता में अपायल की टीम विजयी

    जागरण संवाददाता, बेरुआरबारी (बलिया) : राष्ट्रीय इंटर कालेज करम्मर के मैदान में आयोजित केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में करम्मर को हराकर अपायल की टीम विजयी रही। टास जीतकर क्रिकेट क्लब करम्मर के खिलाड़ियों ने बल्लेबा•ाी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 97 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी क्रिकेट क्लब अपायल की टीम 7.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त करते हुए 8 विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली। क्रिकेट क्लब अपायल की टीम के खिलाड़ी महेंद्र को 45 रन व एक विकेट लेने पर मैन आफ द मैच घोषित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी अजय सिंह ने शुभारंभ फीता काटकर किया। अंपायर की भूमिका में रिपू सिंह व नंदन सिंह रहे। इस अवसर पर नवीन सिंह, संतोष राजभर, अमित सिंह, भोलू सिंह, सोनू सिंह, इरसाद अहमद, मेहताब आदि मौजूद थे।