UP Accident: अनियंत्रित बुलेट पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
बलिया-बांसडीह मार्ग पर शाहपुर गांव के पास बीती रात एक बुलेट के पेड़ से टकराने से एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक प्रकाश सिंह पटना के एचडीएफसी बैंक में कार्यरत थे और अपने दोस्त अंशु तिवारी के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां प्रकाश को मृत घोषित कर दिया गया।
जागरण संवाददाता, बलिया। बलिया- बांसडीह मार्ग पर शाहपुर गांव के समीप रविवार देर रात तेज रफ्तार बुलेट के अनियंत्रित होकर पेड़ से हुई टक्कर में बुलेट सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
बांसडीह कस्बे के उत्तर टोला निवासी प्रकाश सिंह उर्फ लवजी पुत्र यदुनाथ सिंह एवं अंशु तिवारी पुत्र विजय शंकर तिवारी रविवार की रात लगभग 10:30 बजे बुलेट से बलिया की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान शाहपुर गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां चिकित्सकों ने युवक प्रकाश सिंह उर्फ लवजी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अंशु तिवारी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक व घायल युवक के घर कोहराम मच गया।
अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे गंगा तट
मृतक प्रकाश सिंह एचडीएफसी बैंक पटना में कार्यरत थे। देर रात वे किसी शुभचिंतक के अंतिम संस्कार में शमिल होने अपने मित्र व पड़ोसी अंशु तिवारी के साथ महावीर घाट गंगा तट पर जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते मे दुर्घटना के शिकार हो गए। मृतक प्रकाश की तीन वर्ष पहले शादी हुई थी। उनका एक आठ माह का पुत्र है। पत्नी गुड़िया का रो रोकर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।