यूपी-बिहार सीमा पर ट्रकों से वसूली के मामले में सिपाही ने किया सरेंडर, पूर्व चौकी प्रभारी फरार; 16 दलालों पर FIR
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वाराणसी पीयूष मोर्डिया और डीआइजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण की टीम ने 24 जुलाई को भरौली सीमा पर छापेमारी कर आरक्षी सतीश गुप्ता और सहित दो पुलिस कर्मियों के अलावा 16 दलालों को गिरफ्तार कर लिया था। सात पुलिस कर्मी के अलावा 16 दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दो पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी।

जागरण संवाददाता, बलिया। उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर ट्रकों से हो रही वसूली के मामले में फरार चल रहे पूर्व चौकी प्रभारी काेरंटाडीह सहित दो पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी जबकि एक सिपाही ने कोर्ट में समर्पण कर दिया।
धीरे-धीरे एक महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी टीम सुराग नहीं लगा पाई है। इस मामले में कोर्ट ने फरार चल रहे तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वाराणसी पीयूष मोर्डिया और डीआइजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण की टीम ने 24 जुलाई को भरौली सीमा पर छापेमारी कर आरक्षी सतीश गुप्ता और सहित दो पुलिस कर्मियों के अलावा 16 दलालों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि तीन सिपाही फरार होने में कामयाब रहे।
16 दलालों के खिलाफ मुकदमा
निरीक्षक सुशील कुमार की तहरीर पर नरहीं के थानाध्यक्ष पन्नेलाल और काेरंटाडीह के चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर सहित सात पुलिस कर्मी के अलावा 16 दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही पूर्व थाना प्रभारी पन्ने लाल सहित पूरी कोरंटाडीह चौकी को निलंबित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें- Varanasi: होटल की लिफ्ट में 15 मिनट तक फंसे लोग, सहम गए महिलाएं और बच्चे; एक हफ्ते पूर्व हुआ था इसी तरह का हादसा
इस मामले में पूर्व थानाध्यक्ष पन्नेलाल को गिरफ्ताार कर लिया गया है जबकि अभी भी पूर्व चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर सहित तीन पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ जारी था गैर जमानती वारंट
कोर्ट ने फरार चल रहे तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इस बीच आरोपित सिपाही बलराम सिंह ने कोर्ट में समर्पण कर दिया है जबकि पूर्व चौकी प्रभारी और एक अन्य सिपाही फरार चल रहे हैं।
विवेचक अपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सौरभ अग्रवाल ने बताया कि लगातार दबिश दी जा रही है। नोटिस चस्पा कर दिया गया है। इसके बाद भी हाजिर नहीं हो रहे हैं तो इनाम घोषित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बेटी के अफेयर से परेशान पिता बना जल्लाद, रात के 2 बजे खींचकर ले गया कब्रिस्तान और दे दी खौफनाक मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।