बदल जाते तार तो नहीं जाती तीन दोस्तों की जान
जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दलजीत टोला के तीन युवकों

जागरण संवाददाता, बैरिया, बलिया : जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दलजीत टोला के तीन युवकों की हाईटेंशन तार से हुई मौत के बाद भी विद्युत विभाग सचेत नहीं हुआ है। विभाग के व्यवहार से खफा लोग अब विद्युत विभाग पर सामूहिक मुकदमा करने की तैयारी में जुट गए हैं। विभाग की ओर से मृत युवकों के परिजनों को पांच-पाच लाख का चेक भले ही दिया गया है लेकिन गांव के लोगों का कहना है कि इससे खतरा नहीं टल गया। विभाग के लोग गांवों में लटके जर्जर हाईटेंशन तार को लेकर अभी भी गंभीर नहीं हैं।
मृतक के परिजनों को चेक देने पहुंचे बैरिया के उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक सहित जनप्रतिनिधियों को भी लोग जर्जर लटके हाईटेंशन तार को दिखा रहे हैं, इसके बावजूद विभाग की ओर से सुधार की दिशा में कोई कार्य नहीं हो रहा है। ऐसे में गांव की निवर्तमान प्रधान रूबी सिंह ने मुख्यमंत्री कार्यालय को खुद की ओर प्रेषित उन सभी पुराने आवेदनों को खोज निकाली हैं जिसमें विद्युत विभाग के झूठ और भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी है।
सीएम से की गई थी यह शिकायत
कोड़रहा नौबरार जयप्रकाशनगर की प्रधान रूबी सिंह की ओर से मुख्यमंत्री को 11 अगस्त 2017 को पत्र देकर पूरे इलाके के जर्जर हाईटेंशन तार को बदलने की मांग की गई थी। संज्ञान नहीं लेने के बाद 24 जनवरी 2018 को पुन: रिमाइंडर भेजा था। इसे संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के कंप्यूटर संदर्भ संख्या 15193170239623 की ओर से पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड के प्रबंध निदेशक को सात दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई थी।
विद्युत विभाग ने दिया यह जवाब
मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश के बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आजमगढ़ की ओर से 25 जुलाई 2018 को मुख्यमंत्री कार्यालय को यह रिपोर्ट भेजी गई कि जयप्रकाशनगर क्षेत्र तक का विद्युतीकरण दीनदयाल उपध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत कराया जा रहा है। धरातल की स्थिति
विभाग ने अपनी रिपोर्ट में भले ही सुबकुछ ठीक कर दिया लेकिन इस क्षेत्र में धरातल की स्थिति यह है कि इस तरह की हृदय विदारक घटना कभी भी, कहीं भी हो सकती है। शोभाछपरा की घटना में मृत अनुज पुत्र सुनील सिंह के घर से लेकर सूर्यप्रकाश, छोटू पुत्र मिथिलेश सिंह भूटेली के घर तक अभी भी लटके हाल में हाईटेंशन तार हैं। गांव में कहीं भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। घटना के बाद दलजीत टोला गांव के लोग गांव में पहुंचने वाले अधिकारियों को इस हालात से अवगत करा रहे हैं लेकिन अधिकारी या रहनुमा सदैव की तरह फिर झूठा आश्वासन देकर निकल जा रहे हैं। अब पूरे गांव की ओर से
दर्ज कराएंगे मुकदमा
जयप्रकाशनगर निवासी समाजसेवी सूर्यभान सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से भी जवाब मांगा गया लेकिन विभाग के अधिकारी जर्जर तार को बदलने के बजाय झूठी रिपोर्ट भेज कर शासन को भी गुमराह करते रहे हैं। तीन युवकों की मौत के बाद विद्युत विभाग के चार अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके बाद भी विभाग की लापरवाही कम होते नहीं दिख रही है। अब तमाम साक्ष्यों के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाकर विद्युत विभाग पर गांव की ओर से सामूहिक मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। विभाग के अधिकारियों के झ़ूठ और भ्रष्टाचार की पोल अब खुल चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।