Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: बिजली विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप, काटे गए 220 बकाएदारों के कनेक्शन; 35 लाख की हुई वसूली

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 03:58 PM (IST)

    UP Electricity बिजली बिल बकाया होने पर बेल्थरारोड में 220 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए और केबल जब्त किए गए। विभाग ने करीब 35 लाख रुपये का राजस्व भी वसूला है। ओटीएस योजना के तहत उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। अवाया विद्युत उपकेंद्र के जेई जितेंद्र कुमार ने बताया कि ओटीएस योजना के तहत उपभोक्ताओं को जागरुक किया जा रहा है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, बेल्थरारोड। विद्युत विभाग की ओर से चलाए गए अभियान में 220 बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया और केबिल जब्त कर लिया। कई लोगों को नोटिस भी थमाया। इससे बकायेदारों में खलबली मची है। उप खंड अधिकारी अनिल कुमार की ने बताया कि विभाग ने बकायेदारों से करीब 35 लाख रुपये के राजस्व की वसूली की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवाया विद्युत उपकेंद्र के जेई जितेंद्र कुमार ने बताया कि ओटीएस योजना के तहत उपभोक्ताओं को जागरुक किया जा रहा है ताकि आमजन को एकमुश्त योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि सद्दोपुर एवं भुअरा खुर्द गांव में करीब 60 बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काटा गया है। जबकि यहां 30 बकायेदारों का ओटीएस योजना के लाभ के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया।

    पिपरौली बड़ागांव में 10 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा गया एवं 16 का ओटीएस किया गया। कुंडैल नियामतअली गांव में भी अभियान चलाया गया और चार का ओटीएस किया गया। इसके अलावा शाहपुर खेतहरी गांव में चेकिंग अभियान के तहत 54 बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया और उनका केबिल जब्त किया गया। करनी गांव में करीब 85 बकायेदारों का घरेलू विद्युत लाइन काट दी गई और केबिल जब्त कर लिया गया।

    524 विद्युत कनेक्शनधारियों ने जमा किया 16.50 लाख रुपये

    वहीं मीरजापुर जिले के दीपनगर विद्युत पावर हाउस पर लगाए गए शिविर में ओटीएस के तहत साढ़े सोलह लाख रुपये उपभोक्ताओं ने जमा किया है। विद्युत पावर हाउस दीपनगर में कुल कनेक्शन धारकों की संख्या दस हजार पांच सौ से ऊपर है। वहीं सभी फीडरों में पटेहरा से 138, संतनगर 186, रामचंदरपुर 115, बनकी 085 कनेक्शन है। कुल पांच सौ चौबीस कनेक्शन धारियों से ओटीएस योजना में साढ़े सोलह लाख रुपया वसूली की गई।

    अवर अभियन्ता रमाशंकर ने बताया कि दीपनगर पावर हाउस क्षेत्र में कुल 25 ग्राम पंचायतें निहित है जिनके एक भी कनेक्शन सबमर्सिबल और स्ट्रीट लाइट के नहीं है। जिसके लिए मुहिम चलाई जा रही है एक सप्ताह के अंदर ग्राम पंचायतें कनेक्शन नहीं लिए तो केवल हटाए जाएंगे।

    गलत विद्युत बिल भेजने से उपभोक्ता परेशान

    बिजली विभाग में संविदा पर नियुक्त मीटर रीडरों द्वारा गलत रीडिंग दर्ज किए जाने से उपभोक्ता परेशान हैं। कुछ मीटर रीडर घर बैठे-बैठे मीटर रीडिंग दर्ज कर दे रहे हैं तो कुछ जानबूझकर बढ़ाकर यूनिट दर्ज कर रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं का विद्युत बिल बढ़कर आ रहा है। पैसा जमा करने के बावजूद विद्युत बिल का बकाया धन नहीं घटने के कारण उपभोक्ता परेशान हैं।

    रानीगंज के राजकुमार सिंह, बैरिया के महेश प्रसाद, सोनबरसा के संतोष सिंह, मंटू यादव आदि ने बताया है कि बार-बार दौड़कर पावर हाउस का उपभोक्ता चक्कर लगा रहे हैं फिर भी बिल सुधार नहीं जा रहा है। एसडीओ अंबुज तिवारी ने बताया कि इस संदर्भ में उपभोक्ताओं से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती है। गलत विद्युत बिल को सुधार करवा कर पैसा जमा किया जाता है। किसी को कोई समस्या हो वह मुझसे संपर्क कर सकता है।

    विद्युत वितरण खंड चार का कार्यालय बैरिया में खोलने को दिए निर्देश

    विद्युत वितरण खंड चार का कार्यालय तत्काल किराए पर भवन लेकर बैरिया में खोलने के लिए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चार को दिया है। दो वर्ष पूर्व शासन ने विद्युत वितरण खंड चार का कार्यालय बैरिया में खोलने का आदेश जारी किया था लेकिन उक्त कार्यालय बलिया के सतनी सराय में ही कायम है।

    सोमवार को भाजपा नेता हरि कंचन सिंह ने विद्युत वितरण खंड चार का कार्यालय बैरिया में खोलने की गुहार जिला अधिकारी से लगाई थी। इस क्रम में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता से तत्काल विद्युत वितरण खंड चार का कार्यालय बैरिया में खोलने का निर्देश दिया है।