Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बलिया में किशोरी के अपहरण और हत्‍या में नौशाद के अलावा बड़ी बहन भी शामिल, वारंट जारी होते ही फरार

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 26 Nov 2022 09:16 AM (IST)

    बलिया जिले में किशोरी की हत्‍या और अपहरण के मामले में पुलिस ने नौशाद को गिरफ्तार कर जेल तो भेजा लेकिन किशोरी की बड़ी बहन की संलिप्‍तता भी सामने आई है। अब पुलिस वारंट लेकर बड़ी बहन को तलाश रही है।

    Hero Image
    बलिया जिले में किशोरी की हत्‍या के मामले में नया राज सामने आया है।

    बलिया, जागरण संवाददाता। जिले के चर्चित किशोरी के अपहरण और हत्‍या के मामले में आखिरकार पूछताछ के बाद सभी रहस्‍यों से पर्दा उठता जा रहा है। दरअसल नौशाद ही अकेला हत्‍यारा नहीं है। बल्कि उसकी हत्‍या की साजिश के तार घर से ही जुड़े हुए बताए गए हैं। पुलिस द्वारा प्राथमिक जांच में प्रापर्टी हड़पने को लेकर किशोरी की हत्या की बात सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माह भर पूर्व सड़क किनारे घायल मिली किशोरी ने वाराणसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इस बाबत जानकारी होने के बाद परिजनों की ओर से शिकायत की गई तो नौशाद की संलिप्‍तता सामने आई थी। गिरफ्तारी के बाद अगले दिन वारदात स्‍थल पर सीन रिक्रिएट करने पुलिस पहुंची तो वहां छिपाया तमंचा लेकर उसने पुलिस पर फायर भी झोंका था। इसके बाद पुलिस ने उसको गोली मार दी।

    घायल होने पर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे जेल भी भेज दिया गया था। हालांकि, पूछताछ में आरोपित से पुलिस को कुछ खास हासिल नहीं हुआ लेकिन जांच सुरागों के आधार पर जारी रही। इसके बाद भी पुलिस जांच में जुटी रही तो वजहों की पड़ताल के दौरान आरोपित से घर में ही बड़ी बहन की बातचीत की जानकारी सामने आई।

    नगरा के ताड़ीबड़ागांव में किशोरी हत्याकांड में उसकी बहन को भी पुलिस ने आरोपित बनाया है। प्रकरण में नौशाद पहले से ही जेल में है। उसकी जमानत कोर्ट से निरस्त हो चुकी है। 14 अक्टूबर को किशोरी मेला देखने गई थी। वहां से उसे नौशाद अपने लेकर चला गया। अगले दिन किशोरी अधमरी हालत में सिकरहटा गांव के पास सड़क किनारे मिली थी। उपचार के दौरान बीएचयू में 22 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।

    इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। अब मोबाइल काल डिटेल व बयानों के आधार पर नगरा पुलिस किशोरी की बड़ी बहन की खोजबीन कर रही है। प्रथम दृष्ट्या किशोरी की हत्या प्रापर्टी हड़पने को लेकर होने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने कहा कि किशोरी की बहन सोनम की खोजबीन की जा रही है। कोर्ट से वारंट लिया गया है। जल्द गिरफ्तारी होगी।