Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नदियों की ड्रेजिंग से दूर होगी बाढ़ की समस्या, सुगम होगा जल परिवहन : बलिया में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

    By Sangram SinghEdited By: Saurabh Chakravarty
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 05:55 PM (IST)

    लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मतिथि पर उनके गांव सिताबदियारा में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस क्षेत्र को मां गंगा और सरयू का आशीर्वाद मिलता रहा है।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यूपी व बिहार की जनता की ओर से स्वागत किया।

    Hero Image
    लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120वीं जन्मतिथि पर उनके गांव सिताबदियारा में आयोजित समारोह में शामिल विशिष्‍टजन।

    जागरण संवाददाता, बलियाः लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120वीं जन्मतिथि पर उनके गांव सिताबदियारा में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस क्षेत्र को मां गंगा और सरयू का आशीर्वाद मिलता रहा है।

    प्रतिवर्ष बाढ़ की समस्या से जूझने के बाद भी इस क्षेत्र के लोगों का उत्साह और जज्बा सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तो बिहार सरकार से पहले से ही कहता रहा हूं कि हमें बाढ़ की समस्या को समाप्त करने के लिए ड्रेजिंग की सुविधा को बढ़ाना चाहिए। इससे बाढ़ की समस्या का निदान तो होगा ही, सुगम जल परिवहन की राह भी प्रशस्त होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले कुछ वर्षों में हम उन्हें भी बाढ़ की समस्या से सदैव के लिए मुक्त कर देंगे : योगी

    उन्होंने यूपी के विकास माडल का उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले 38 जनपद ऐसे थे, जहां हर साल बाढ़ आती थी। आज केवल तीन-चार जनपद हैं जो बाढ़ से प्रभावित होते हैं। अगले कुछ वर्षों में हम उन्हें भी बाढ़ की समस्या से सदैव के लिए मुक्त कर देंगे। जलमार्ग से यातायात, बाढ़ से होने वाली जन-धन की हानि को रोकने के प्रयासों के उत्तर प्रदेश में अच्छे परिणाम आए हैं। अब इस क्षेत्र की समस्या को दूर करने की बारी है।

    इससे पहले मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उत्तर प्रदेश व बिहार की जनता की ओर से स्वागत किया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मतिथि पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि संपूर्ण क्रांति का नारा देकर जेपी ने उस दौर की राजनीति में हलचल मचा दी, जब तत्कालीन सरकार लोकतंत्र को कुचलने का कुत्सित प्रयास कर रही थी। जेपी, राममनोहर लोहिया और पं. दीनदयाल उपाध्याय जैसे चिंतकों-आंदोलनकारियों ने सत्ता से बाहर रहकर जिस अंतिम व्यक्ति के उत्थान का स्वप्न देखा, उसे वर्तमान भाजपा सरकार साकार कर रही है।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत बलिया से ही की थी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत बलिया से ही की थी। गरीब को सिर ढकने के लिए उन्हें छत देने की योजना हो या अन्य सभी कल्याणकारी योजनाएं, प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के उनका लाभ मिल रहा है। आजादी के 70 साल बाद भी जो विकास की किरण से दूर थे, उन्हें लाभ दिया जा रहा है।

    बिहार के युवाओं की प्रतिभा को आगे बढ़ने से रोक रहा बेईमानी और भ्रष्टाचार

    बिहार की राजनीति में अपराध और भ्रष्टाचार की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजनीति का अपराधीकरण बिहार के विकास को बाधित कर रहा है। आज से कुछ साल पहले तक उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही हाल था।

    राजनीति और अपराध या राजनीति और भ्रष्टाचार जब एक साथ मिल जाता है तो वह कोढ़ में खाज का काम करता है। यही बिहार में हो रहा है। बिहार के युवाओं में अपार बौद्धिक क्षमता है, लेकिन बेईमानी और भ्रष्टाचार इन युवाओं की प्रतिभा को आगे बढ़ने में बाधक बन रहा है। जो लोग जेपी, पं. दीनदयाल व राममनोहर लोहिया के नाम पर अपनी राजनीति को आगे बढ़ाते रहे, उनके काले कारनामों से भी हम सभी परिचित हैं।

    सभा को इन्होंने भी किया संबोधित

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, बिहार सरकार में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश अंसारी, जेपीएस राठौर, बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, सांसद राजीव प्रताप रूडी, बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी सभा को संबोधित किया।