Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    55 किलोमीटर घटेगी बलिया से पटना की दूरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 14 Mar 2021 05:22 PM (IST)

    सब कुछ ठीक रहा तो मार्च 2024 तक बलिया से पटना जाना आसान हो जाएगा ...और पढ़ें

    Hero Image
    55 किलोमीटर घटेगी बलिया से पटना की दूरी

    जागरण संवाददाता, बलिया : सब कुछ ठीक रहा तो मार्च 2024 तक बलिया से पटना जाना आसान हो जाएगा। अभी वाया छपरा पटना जाने के लिए लगभग 160 किलोमीटर की दूरी लोगों को तय करनी पड़ रही है। इस पुल के बनने के बाद दूरी 105 किलोमीटर तक होगी। यूपी-बिहार को जोड़ने के लिए बन रहा पुल रफ्तार पकड़ चुका है। शिवपुर कपूर दियर में गंगा तट पर काम चल रहा है। नेपाल, बिहार व पश्चिम बंगाल से करीब 200 मजदूर लगाए गए हैं। पिछले महीने काम शुरू हुआ था, लेकिन अब 19 में तीन पिलर बनकर तैयार हो चुके हैं। चौथे पिलर की बुनियाद डाली जा रही है। यह पुल तीन साल में बनना है, लेकिन प्रदेश सरकार इसे और जल्द ही धरातल पर उतारने की तैयारी में है। पुल की चौड़ाई साढ़े सात मीटर होगी। इसके बनने के बाद बलिया से पटना की दूरी 55 किलोमीटर घट जाएगी। आरा से सीधा जुड़ाव होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेहत की बनेगी बात, बढ़ेगा व्यापार

    बलिया से पटना की दूरी घटने से यहां के मरीजों को बीएचयू के अलावा भी एक विकल्प मिलेगा। कम दूरी होने के नाते गंभीर मरीजों को पटना ले जाना आसान होगा, वहीं व्यवसाय पर भी पुल का काफी असर पड़ेगा। खेती-किसानी को पंख लगेंगे। सब्जियों के लिए आरा से लेकर पटना तक बाजार उपलब्ध होगा।

    इस पुल का निर्माण तीन वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। कार्य प्रगति पर है।

    -- रोहित अग्रवाल, अवर अभियंता, उत्तर प्रदेश सेतु निगम