Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DIG का बड़ा एक्शन! यूपी के 3 जिलों में 293 हेड कॉन्स्टेबलों का रातों-रात ट्रांसफर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

    आजमगढ़ रेंज के डीआईजी ने आजमगढ़ बलिया और मऊ जिलों के 293 हेड कांस्टेबलों का तबादला कर दिया है। यह तबादला उन हेड कांस्टेबलों का किया गया है जिन्होंने 30 अप्रैल तक अपने जिले में दस साल पूरे कर लिए थे। आजमगढ़ से 114 मऊ से 65 और बलिया से 114 हेड कांस्टेबलों का तबादला हुआ है।

    By Neeraj Chaubey Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 24 May 2025 09:13 PM (IST)
    Hero Image
    डीआइजी ने आजमगढ़ रेंज के 293 मुख्य आरक्षियों का किया स्थानांतरण

    संवाद सूत्र, बांसडीह (बलिया)। ग्रीष्मकालीन स्थानांतरण व्यवस्था के अंतर्गत डीआइजी रेंज आजमगढ़ के अंतर्गत आने वाले तीन जिलों में आजमगढ़ , बलिया व मउ के 293 मुख्य आरक्षियों, हेड कांस्टेबल का गैर जनपद स्थानांतरण किया गया है।

    डीआइजी सुनील कुमार सिंह के जारी निर्देश में 30 अप्रैल तक अपने तैनाती के जनपद में दस वर्षो की सेवा पूर्ण करने वाले हेड कांस्टेबलों को दूसरे जनपद में स्थानांतरित किया गया है। आदेश के क्रम में आजमगढ़ जनपद से 114 मुख्य आरक्षी, मउ जनपद से 65 मुख्य आरक्षी व बलिया से 114 मुख्य आरक्षियों का स्थानांतरण किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी संख्या में हुए इस स्थानांतरण से महकमे में शनिवार को हलचल मची रही। डीआइजी द्वारा जारी आदेश में उल्लिखित किया गया है कि तीनों जनपद के पुलिस अधीक्षक आदेश का संज्ञान लेते हुए अपने- अपने जनपदों से स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को तत्काल उनके स्थानांतरित जनपद हेतु कार्यमुक्त करके अवगत कराएं।