Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगल पांडेय व लोकनायक के नाम पर ट्रेन चलाने को मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 11 Sep 2021 06:57 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) आजादी के 75वें वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के उ

    Hero Image
    मंगल पांडेय व लोकनायक के नाम पर ट्रेन चलाने को मांग

    जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : आजादी के 75वें वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर अमर शहीद मंगल पांडेय के नाम पर नई दिल्ली के लिए व लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर मुंबई के लिए बलिया से ट्रेन चलाने की मांग सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने की है। उन्होंने शुक्रवार को नई दिल्ली में रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर यह बातें रखीं हैं। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने पत्रकारों को बताया कि बकुल्हां रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर जयप्रकाश नगर रोड करने, सुरेमनपुर व फेफना रेलवे स्टेशनों पर यात्री प्रतीक्षालयों का निर्माण, बलिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर शहर को उत्तरी भाग से दक्षिणी भाग को जोड़ने के लिए उपरगामी सेतु का निर्माण, बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म चार पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने, प्लेटफार्म के पूरे हिस्से पर टीन शेड लगाने, कैंटीन व पेयजल की व्यवस्था सहित अन्य यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है। मौखिक आग्रह के साथ लिखित प्रतिवेदन भी सांसद ने रेलमंत्री को सौंपा। रेलमंत्री ने इसपर तत्काल अमर करने का भरोसा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें