उत्पीड़न के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन
जागरण संवाददाता बलिया पुलिस द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ भाकपा माले कार्यकर्ताओं

जागरण संवाददाता, बलिया : पुलिस द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सोमवार को डीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। भाकपा (माले) कार्यकर्ता जितेन्द्र पासवान के परिजनों का पुलिस द्वारा उत्पीड़न को लेकर कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रीराम चौधरी व जिला सचिव लाल साहब के नेतृत्व में प्रदर्शन करने के साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही पुलिसिया उत्पीड़न रोकने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में बसंत कुमार सिंह, लक्ष्मण यादव, रामकृष्ण यादव, भागवत बिद, नन्दलाल वर्मा आदि शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।