Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोआपरेटिव बैंक के एक-एक खाताधारक की लौटाएंगे धनराशि, बलिया में बोले- सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर

    By sameer tiwariEdited By: Anurag Singh
    Updated: Sat, 29 Oct 2022 09:09 PM (IST)

    सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि बलिया ऐतिहासिक जनपद है जिसने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर संपूर्ण क्रांति व सहकारिता में भी प्रदेश की अगुवाई की है। प्रदेश के सहकारिता विभाग को 403 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इससे एक-एक खाताधारक की जमा राशि वापस करेंगे।

    Hero Image
    जिला सहकारी बैंक के कार्यक्रम का दीप प्रोज्वलित कर शुभारंभ करते सहकारीता मंत्री जेपीएस राठौर साथ में अन्य ।

    बलिया, जागरण संवाददाता। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि बलिया ऐतिहासिक जनपद है जिसने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर संपूर्ण क्रांति व सहकारिता में भी प्रदेश की अगुवाई की है। प्रदेश के सहकारिता विभाग को 403 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इससे एक-एक खाताधारक की जमा राशि वापस करेंगे। कोआपरेटिव बैंक की खोई प्रतिष्ठा वापस लौटाएंगे। वे शनिवार को टाउन हाल में जिला सहकारी बैंक बलिया की 44वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     उन्होंने कहा कि हम किसानों के लिए उत्तम सुविधाओं की व्यवस्था करेंगे। प्रदेश की सहकारिता व कृषि उत्पादों को विश्व बाजार में स्थान दिलाएंगे। प्रदेश का सहकारी बैंक बी श्रेणी से ए श्रेणी में पहुंच गया है। जिला सहकारी बैंकों में भी राष्ट्रीयकृत बैंकों वाली सुविधाएं प्रदान करेंगे। बैंकों को कंप्यूटरीकृत कर इंटरनेट से जोड़ा जा रहा हैं। मंत्री ने कहा कि कहा कि धान व गेहूं खरीद में किसानों को 72 घंटे में भुगतान किया गया। गोदामों की क्षमता बढ़ाई जा रही है। जिला सहकारी बैंक की प्रदेश में 50 शाखाएं हैं जिनकी 1200 उपशाखाएं हैं । उत्तर प्रदेश को आपरेटिव बैंक की प्रदेश में 40 शाखाएं हैं। 7079 पैक्स हैं प्रदेश में हैं जिनको चालू किया जा रहा है। कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है। कहा कि हम रात आठ बजे तक बैंकों की शाखाएं चलाने पर कार्य कर रहे हैं।

     माइक्रो एटीएम का संचालन करेंगे। सभी शाखाओं को सीबीएस किया जाएगा। उन्होंने बंद चीनी मिलों को चालू कराने की दिशा में सीएम से आग्रह करने की बात कही। बैठक में बैंक के वार्षिक बजट का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। इससे पूर्व जिला सहकारी बैंक के नवनिर्मित मुख्य द्वार का लोकार्पण मुख्य अतिथि ने किया। राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, राज्यसभा सदस्य सकलदीप राजभर, सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दुबे, उत्तर प्रदेश पीसीएफ के चेयरमैन वाल्मीकि त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह आदि मौजूद रहे।