कम संसाधन के बावजूद प्रदेश में सबसे पहले रिजल्ट घोषित किया चंद्रशेखर विश्वविद्यालय
जागरण संवाददाता बलिया जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय ने कह
जागरण संवाददाता, बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के पास सीमित संसाधन अवश्य हैं, लेकिन हमारे उत्साह में कोई कमी नहीं है। हम विश्वविद्यालय के उन्नयन के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं और इसके सुखद परिणाम में भी सामने आ रहे हैं। वह गुरुवार को विश्वविद्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं चल रही हैं, जबकि उनके विश्वविद्यालय ने तय समय से पहले नकलविहीन परीक्षा कराकर एक मिसाल कायम की है। यही नहीं, इस विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के अधिकांश परीक्षाफल भी घोषित कर दिए हैं और शेष पाठ्यक्रमों के परीक्षाफल भी 20 अक्टूबर तक घोषित कर दिए जाएंगे। खुशी की बात है कि हमारा विश्वविद्यालय सबसे पहले रिजल्ट घोषित करने वाला प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है।
इस उपलब्धि के लिए कुलपति ने मूल्यांकन प्रभारी डा. अरविद नेत्र पांडेय और अन्य प्राध्यापकों, अधिकारियों- कर्मचारियों को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है 30 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करके एक नवंबर से कक्षाओं का संचालन आरंभ कर दिया जाए।
शोध की गुणवत्ता को रखना है कायम
कुलपति ने कहा कि मैं शोध की गुणवत्ता को हर कीमत पर कायम रखना चाहती हूं। मेरी इच्छा है कि शोध ऐसे विषयों पर हों, जिनका हमारे जीवन में उपयोग हो। बलिया की विभूतियां, फोरम का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि इससे जुड़ी विभूतियों का हमें काफी सहयोग मिल रहा। इनमें से कई हमें शोध में सहयोग करने के लिए तैयार हैं। हमारा प्रयास होगा कि इनकी विशेषज्ञता का लाभ हमारे शोधकर्ताओं को मिले। यहां मशरूम, सोलर लैंप, टिकुली आधारित उद्योगों के प्रशिक्षण की योजना भी कौशल विकास केंद्र के माध्यम से चलाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।