Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगाई के खिलाफ निकाली बैलगाड़ी यात्रा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jul 2021 11:06 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बलिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    महंगाई के खिलाफ निकाली बैलगाड़ी यात्रा

    जागरण संवाददाता, बलिया : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। शहर में खाली सिलेंडर लेकर व बैलगाड़ी से पांच किमी तक यात्रा निकाली। कांग्रेस भवन से यात्रा निकल कर चित्तू पांडेय चौराहा, सतीश चन्द्र कालेज, चंद्रशेखर आजाद नया चौक से रामलीला मैदान, गांधी चौक, महिला हास्पिटल से रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर सभा में परिवर्तित हो गया। जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार में सिर्फ महंगाई का ही विकास हुआ है। इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्ना उपाध्याय ने कहा कि डीजल- पेट्रोल के मूल्यों की बढ़ोत्तरी से किराया और माल भाड़े में अंतर आने से खाने-पीने व जीवन रक्षक दवाएं महंगी हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर ऊषा सिंह, फूलबदन तिवारी, पूनम पांडेय, दीनबंधु यादव, विनोद सिंह, हरिकेंद्र सिंह, संतोष चौबे व शाहिद अली खां आदि थे।

    सिकंदरपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर बैठकर जुलूस निकाला। नगर अध्यक्ष नियाज अहमद के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नवानगर ब्लाक मुख्यालय से बस स्टैंड चौराहा होते हुए चेतन किशोर मैदान तक पदयात्रा की। निकाली साइकिल रैली

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमाशंकर तिवारी ने सहयोगियों के साथ पांच किमी तक साइकिल चलाकर बढ़ती पेट्रोल व डीजल का विरोध किया। कहा कि मूल्य को नियंत्रण किए बिना महंगाई कम नहीं होगी। काशीपुर में लल्लू सिंह ने झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। मनरेगा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, हड़ताल

    बांसडीह : मनरेगा कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को बांसडीह ब्लाक पर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही खंड विकास अधिकारी रणजीत कुमार को पत्रक सौंपा। कर्मचारियों ने सेवा प्रदाता के माध्यम से हो रही नियुक्ति पर रोक व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवकों को नियमित करने आदि मांगों को लेकर धरना दिया और दिनभर हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों का कहना है कि मानदेय बढ़ाने की मांग वर्षों से लंबित है।

    बिल्थरारोड : सीयर ब्लाक के मनरेगा कर्मियों ने सोमवार को ब्लाक परिसर में मांगों को लेकर नारेबाजी की। दस सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह को सौंपा। कर्मियों ने वर्तमान सरकार के रवैये से असंतोष व्यक्त करते हुए आक्रोश जताया। सिकंदरपुर : मनरेगा श्रम रोजगार विभाग के कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में वरिष्ठ सहायक ओमप्रकाश राम व एडीओ पंचायत रविशंकर वर्मा को पत्रक सौंपा।