अतिक्रमण के खिलाफ गरजा प्रशासन का बुल्डोजर
जागरण संवाददाता बलिया नगर के रोड़वेज तिराहा से गड़वार मार्ग पर गुरुवार को सुबह अतिक

जागरण संवाददाता, बलिया : नगर के रोड़वेज तिराहा से गड़वार मार्ग पर गुरुवार को सुबह अतिक्रमण के खिलाफ जमकर बुल्डोजर गरजा। दुकानों के आगे अवैध रूप से टीन शेड़, पटरियों पर रखी गुमटियों, ठेलों व खम्भों को हटाया गया और पक्का निर्माण को तोड़ दिया गया। प्रशासन की कार्रवाई से दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। शहर के सभी प्रवेश मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन अभियान चला रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार के नेतृत्व में नगरपालिका के ईओ दिनेश विश्वकर्मा व कोतवाल प्रवीण सिंह ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इसके पूर्व चित्तूपांडेय चौराहे से बहेरी तक अतिक्रमण हटाया गया था। टीम ने रोड़वेज तिराहे के आसपास लगे फलों की गुमटियों, ठेला व झोपडियों को हटाया। उसके आगे कटहनाला पुल के पास दुकानों के आगे लगे टीन शेड को गिराया। कार्रवाई देख दुकानदार खुद गुमटी, ठेला व अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण को हटाने में जुट रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।