यूपी में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन, दुकानदारों में मची खलबली; जारी रहेगी कार्रवाई
बांसडीह में रविवार को नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर सड़कों से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। इंटर कॉलेज से लेकर आंबेडकर तिराहे तक चले अभियान में अवैध रूप से सड़क पर रखे सामान और गुमटियों को हटाया गया। नगर पंचायत के कार्यकारी अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

संवाद सूत्र, बांसडीह। शासन के निर्देश पर रविवार को नगर पंचायत बांसडीह के अधिशासी अधिकारी संदीप सिंह व प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह की देखरेख इंटर कॉलेज से लेकर आंबेडकर तिराहे तक नगर क्षेत्र की सड़क पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इससे दुकानदारों में खलबली मची रही। सड़कों पर सामान रखने वाले दुकानदार अपना सामान समेटने लगे।
टीम ने बांसडीह इंटर कालेज के नाले पर अवैध अतिक्रमण किए हुए सभी दुकानदारों का सामान हटवा दिया। अवैध रूप से तहसील के पास सड़क की पटरी पर दोनों तरफ रखी गुमटियां, टीन शेड आदि भी उजाड़े गए। सड़क की दूसरी तरफ पंखा, कूलर इलेक्ट्रानिक सामान को रख कर नाले पर कब्जा किए दुकानदारों को भी हटवाया गया।
शासन के निर्देश पर हुई कार्रवाई
अधिशासी अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुपालन में अतिक्रमण हटवाया गया है। दो दिन पहले इसके लिए प्रचार भी किया गया था, लेकिन दुकानदारों ने स्वयं से अतिक्रमण नहीं हटाया, जिसके बाद नगर पंचायत प्रशासन को अतिक्रमण हटवाना पड़ा।
दोबारा सबंधित स्थान पर दुकानें लगाने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। अतिक्रमण के कारण आमलोगों को परेशानी हो रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। चौकी प्रभारी रंजीत विश्वकर्मा, एसआई सागर कुमार रंगू आदि मौजूद रहे।
शहर में नेशनल हाइवे का आज हटेगा अतिक्रमण
नगर पालिका प्रशासन और जिला प्रशासन के सहयोग से जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान आज नेशनल हाइवे पर चलेगा। चित्तू पांडेय चौराहा से लेकर कदम चौराहा के बीच नगर पालिका का बुलडोजर अतिक्रमण के खिलाफ गरजेगा। इसको लेकर ईओ सुभाष कुमार ने चेतावनी देते हुए स्वयं से अतिक्रमण हटाने की सलाह दी है। कहा कि नालियों पर हुए पक्के निर्माण को तोड़ने के दौरान नगर पालिका अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी लगाऐगी।
रसड़ा में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
जिलाधिकारी के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर पालिका प्रशासन तथा पुलिस द्वारा रविवार को भी मुंशफी तिराहे से भगत सिंह चौराहे तक अवैध अतिक्रमण हटाया गया। अधिकांश दुकानदारों ने पहले ही अपने सामान हटा लिया था।
अधिशासी अधिकारी धर्मराज के नेतृत्व में सफाई कर्मी व पुलिस कर्मियों ने पटरियों के किनारे के दुकानदारों को सचेत किया कि वह किसी भी हाल में अतिक्रमण न करें। कोई भी व्यापार अपनी जमीन पर करें या नगरपालिका प्रशासन की ओर से जहां व्यवस्था की जा रही है, वहीं अपनी दुकान लगाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।