बिहार में कुर्सी के लिए जुटा विपक्ष, नहीं तय कर पाए दूल्हा: ब्रजेश, बोले- देश की उन्नति के लिए लड़ रहे पीएम
डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की उन्नति के लिए लड़ रहे हैं वहीं विपक्ष सिर्फ कुर्सी के लिए लड़ रहा है। बिहार में विपक्ष कुर्सी के लिए इकट्ठा हुआ था लेकिन अभी भी पूरा विपक्ष मिलकर अपना दूल्हा तय नहीं कर पाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी दुनिया को भारत की शक्ति से परिचय कराया है।

बलिया, जागरण टीम: डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की उन्नति के लिए लड़ रहे हैं, वहीं विपक्ष सिर्फ कुर्सी के लिए लड़ रहा है। बिहार में विपक्ष कुर्सी के लिए इकट्ठा हुआ था, लेकिन अभी भी पूरा विपक्ष मिलकर अपना दूल्हा तय नहीं कर पाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी दुनिया को भारत की शक्ति से परिचय कराया है। देश को गुलाम रखने वाले इंग्लैंड को पछाड़कर दुनिया का पांचवां आर्थिक महाशक्ति वाला देश बन चुका है। 2047 में भारत दुनिया का तीसरा महाशक्ति बनेगा। वह हल्दीरामपुर श्रीलालमणि ऋषि इंटर कॉलेज के खेल मैदान में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रवींद्र कुशवाहा के कार्यों की सराहना की। कहा कि बलिया में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए बहुत जल्द शिलान्यास होगा। आजादी की लड़ाई में बलिया ने देश को अलग संदेश दिया था। उसी तरह यहां के लोगों की आवाज बीजेपी के पक्ष में मजबूत होनी चाहिए।
वर्ष 2024 में राम मंदिर का होगा लोकार्पण
डिप्टी सीएम ने कहा कि 2024 के मध्य में रामलला के मंदिर का लोकार्पण होगा। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और यूपी के योगी सरकार के कई योजनाओं की भी चर्चा की। कहा कि आज प्रदेश के 92 प्रतिशत राजकीय स्कूलों का कायाकल्प योजना से कायाकल्प किया गया। इस वजह से सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूल से बेहतर हैं। प्रदेश में 65 मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं। सरकार ने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के भय से मुक्ति दिलाई। कांग्रेस सरकार के कारण दुनिया में भारत की छवि खराब हुई थी। आज देश बदल रहा है।
आतंकवादियों को संरक्षण देने वालों का झुंड हुआ एक साथ: रवि किशन
जनसभा में गोरखपुर सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आज आतंकवादियों को संरक्षण देने वालाें का झुंड इकट्ठा हो रहा है। उन्हें जनता जवाब देगी। देश की जनता इस रामराज्य को जाने नहीं देगी।
सांसद ने भोजपुरी अंदाज में लोगों को देश के राजनीति की हकीकत से अवगत कराया। कहा कि पटना में विपक्ष इकट्ठा हो रहा है। विपक्ष कह रहा है कि पीएम को हटाना है। काहे हटाना है, किसी को नहीं पता। सवाल किया कि जिसने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, सुरक्षा, शौचालय, आवास दिया, उसे जनता क्यूं हटाएगी। आज यूपी में बाबा का राम राज्य है, जहां माफिया को मिट्टी में मिला दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।