पुस्तक होती है आपकी सच्ची मित्र
जागरण संवाददाता बलिया आपका मित्र हो या ना हो। यदि आप अकेले हैं तो पुस्तकों से मित्रता कीि

जागरण संवाददाता, बलिया : आपका मित्र हो या ना हो। यदि आप अकेले हैं तो पुस्तकों से मित्रता कीजिए। यह आपकी सच्ची मित्र, मार्गदर्शक व सफल जीवन की आधार हैं। यह बातें शहर के अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार को पुस्तकालय उद्घाटन पर जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर कल्पलता पांडेय ने कही। विशिष्ट अतिथि सतीश चंद्र कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. प्रतिमा त्रिपाठी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जनार्दन राय, साहित्यकार डॉ. भोला प्रसाद आग्नेय, पांडुलिपि संरक्षण के संरक्षक शिवकुमार कोशिकेय, रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी व डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने भी विचार रखे। इस मोके पर संजय कुमार पांडेय, अरुण कुमार सिंह, शशिप्रेम देव, डॉ. राजेंद्र भारती, एनसीसी के कमांडर आफिसर कर्नल एम हनु राव, लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार, एडमिन एसके चतुर्वेदी, ज्योत्सना तिवारी, सहरबानो, नीतू पाण्डेय व नवचंद्र तिवारी आदि मौजूद थे। संचालन समृद्धि व संध्या ने किया। प्रधानाचार्या सीमा ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।