Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    और भव्य बनेगा ऐतिहासिक भृगु मंदिर

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 22 Sep 2017 04:47 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बलिया : ऐतिहासिक धार्मिक स्थल महर्षि भृगु आश्रम (भुगु मंदिर) के सुन्दरीकरण

    और भव्य बनेगा ऐतिहासिक भृगु मंदिर

    जागरण संवाददाता, बलिया : ऐतिहासिक धार्मिक स्थल महर्षि भृगु आश्रम (भुगु मंदिर) के सुन्दरीकरण एवं सु²ढ़ीकरण के लिए जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम के दिशा निर्देशन में विस्तृत कार्ययोजना बनाई जा रही है। इस संदर्भ में शुक्रवार को जिलाधिकारी ने विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल संग भृगु आश्रम का निरीक्षण कर कार्ययोजना की रूपरेखा बनाए जाने की बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने कहा कि भृगु आश्रम में कूड़ा प्रबंधन के लिए चारों कोनों पर व्यवस्था की जाएगी तथा हाइड्रोलिक कंटेनर रखे जाएंगे। अंदर साइड में भी डस्टविन रखी जाएगी तथा एक ट्रैक्टर ट्राली से दिन में तीन बार कूड़ा उठाया जाएगा। चारों कार्नर पर फूल के अच्छे पौधे व हाईमास्क लाइटे लगाई जाएगी। सामने व पीछे की ओर फुटपाथ के किनारे मोटी-मोटी चेन डाली जाएगी। काउंट कंट्रोल का मैनेजमेंट किया जाएगा तथा आवश्यकता के अनुरूप दुकाने बनवाई जाएगी। मंदिर के दीवारों पर पें¨टग भी कराई जाएगी। मंदिर के सौंदर्यीकरण व सु²ढ़ीकरण के लिए 15 वर्ष का विजन प्लान बनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मंदिर में जो भी चढ़ावा आएगा प्रबंध समिति को उसका 25 प्रतिशत आश्रम मंदिर के मैनेजमेंट में खर्च करना है।

    इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पांडेय, एसडीएम सदर निखिल टिकाराम फुंडे सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।