नए कलेवर में दिखेगा बलिया का वीर लोरिक स्टेडियम
जागरण संवाददाता बलिया शहर के पुलिस लाइन के बगल स्थित वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम को न

जागरण संवाददाता, बलिया : शहर के पुलिस लाइन के बगल स्थित वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम को नए कलेवर में ढालने की तैयारी है। बारिश के समय स्टेडियम में घुटने तक पानी जमा हो जाता है। इसकी बाउंड्री भी टूट गई है, जबकि पवेलियन जर्जर हो चुका है। जीर्णाेद्धार की दिशा में इसका सटीक इंतजाम किया जा रहा है। प्रमुख सचिव कल्पना अवस्थी ने खेल निदेशक को पत्र भेजा है। कहा है कि स्टेडियम का नवीनीकरण कार्य कराया जाए। इसके लिए 10 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। ढाई करोड़ की पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (फैकपेड) को कार्यदायी एजेंसी नामित किया गया है। वह परियोजना को धरातल पर उतारेगी। 34 लाख रुपये मिट्टी की भराई में खर्च किए जाएंगे। यहां पर खेल की कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इस समय स्टेडियम में प्रतिभाओं को बहुत परेशानी होती है। पूरा कैंपस बारिश में लंबे समय से जलजमाव से घिरा रहता है। इस साल यहां खेल गतिविधियां लंबे समय तक रोक दी गई थी।
-------------------
बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं, बनाया जा रहा डीपीआर
स्टेडियम में खेल सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसके लिए डीपीआर बनाया जा रहा है। जिम्नेजियम अपग्रेडेशन कार्य होगा। कक्ष में बायोमेट्रिक सिस्टम का प्रविधान किया जाएगा।हालांकि अभी अलग प्रस्ताव बनाने के आदेश हुए हैं। मिट्टी भराई के लिए पांच लाख रुपये अवमुक्त कर दिए गए हैं। इसका कार्य अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। शासन ने खेल निदेशालय स्तर से परियोजना की सघन मानीटरिग के लिए कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।