UP Board: यूपी बोर्ड ने बढ़ाई परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि में किया बदलाव, अब ये डेट हुई फाइनल
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 1 सितंबर तक बढ़ा दी है। शिक्षा निदेशक के इस फैसले से छात्रों को राहत मिलेगी खासकर उन्हें जो तकनीकी कारणों से आवेदन नहीं कर पाए थे। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने इसे छात्रों के हित में लिया गया फैसला बताया। बलिया के छात्रों को इससे मदद मिलेगी।
जागरण संवाददाता, नवानगर (बलिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अब 10वीं और 12वीं की परीक्षा आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र एक सितंबर तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) की ओर से जारी निर्देश से संस्थागत, व्यक्तिगत परीक्षा में आवेदन करने वालों को राहत मिलेगी।
जिले के अनेक प्रधानाचार्यों और जनप्रतिनिधियों ने शासन से अनुरोध किया था कि कुछ छात्रों के आवेदन पत्र तकनीकी कारणों या अन्य कारणवश समय से भरे नहीं जा सके हैं। इस कारण तिथि बढ़ाना आवश्यक है। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बोर्ड परीक्षा शुल्क जमा करने से वंचित अभ्यर्थियों के हित में यह समय बढ़ाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।