Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar UP Road: अब पटना और बक्सर से सीधे जुड़ेगा जनेश्वर मिश्र सेतु, 300 करोड़ का बजट जारी

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 07:37 PM (IST)

    बलिया के ब्यासी में जनेश्वर मिश्र सेतु से पटना और बक्सर के लिए सीधा रास्ता खुलेगा। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने NH-84 से NH-19 तक सड़क के लिए 300 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं जिससे बलिया बक्सर और पटना के बीच का सफर आसान होगा। इस परियोजना में 36 महीने लगेंगे जिससे व्यापार और दर्शनार्थियों को सुविधा मिलेगी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रस्ताव पर यह स्वीकृति मिली है।

    Hero Image
    पटना और बक्सर से सीधे जुड़ेगा जनेश्वर मिश्र सेतु, 300 करोड़ स्वीकृत।

    जागरण संवाददाता, बलिया। जिले के ब्यासी स्थित जनेश्वर मिश्र सेतु से अब सीधे पटना और बक्सर आवागमन कर सकेंगे। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने एनएच-84 (बक्सर) से एनएच-19 (बलिया) तक सड़क निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपए स्वीकृति दे दी है। साथ ही निविदा की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस परियोजना को पूरा होने में 36 महीने लगेगा। इस सड़क निर्माण से पटना, बक्सर और बलिया के बीच मार्ग और भी सुविधाजनक, तेज व सुरक्षित होगा। इसमें सड़क और क्लोवरलीफ इंटरचेंज की सुविधा भी शामिल है। इससे यातायात प्रबंधन बेहतर होगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बिहार सरकार और केंद्रीय मंत्री से मिलकर इसका प्रस्ताव रखा था।

    बताया था कि यूपी के बयासी में बक्सर को बलिया से जोड़ने वाला जनेश्वर मिश्र पुल का संपर्क पथ राष्ट्रीय राजमार्ग- 84 से जुड़ेगा। एनएच-84 पर बक्सर-पटना फोरलेन मार्ग बन गया है और कुंवर सिंह पुल के रास्ते यह लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ रहा है।

    ऐसे में बयासी पुल का संपर्क इस पथ से जुड़ने से जिले के दियारा इलाके बलिया से सीधे जुड़ जाएंगे और छपरा एवं उत्तर बिहार जाना भी आसान हो जाएगा। इससे बिहार व बलिया के बीच सब्जी व दूध आदि अन्य व्यापारिक कार्यों के लिए आवागमन आसान हो जाएगा।

    बलिया से काफी संख्या में लोग ब्रह्मपुर बरमेश्वर नाथ मंदिर दर्शन करने जाते हैं। इससे उनको काफी सुविधा हो जाएगी। परिवहन मंत्री के इस प्रस्ताव की बिहार सरकार की ओर से स्वीकृति दे दी गई है।

    बलिया के विकास को मिलेगा नया आयाम-  दयाशंकर सिंह

    बलिया: करीब पांच महीने पहले पटना में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार व केंद्रीय मंत्री से इस सड़क की मांग किया था। बिहार के लोग काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे। ऐसे में यह सड़क स्वीकृत हो गई है और इसके बनने से बलिया व बिहार दोनों का चहुंमुखी विकास होगा। इससे बलिया में बड़ी कंपनी आदि को लाने में आसानी होगी तो दियारा क्षेत्र में भी विकास को गति मिलेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner