'प्रेमी ने दिया धोखा तो आत्महत्या कैसे करें', युवती ने YouTube पर सर्च किया था वीडियो; बलिया सुसाइड केस में SIT की रिपोर्ट तैयार
बलिया में युवती की मौत के मामले में SIT ने आत्महत्या की पुष्टि की है। जांच में पता चला कि युवती ने यूट्यूब पर आत्महत्या के तरीके देखे थे। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद SIT का गठन किया गया था। पुलिस ने मंगेतर और सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि प्रेमी की तलाश जारी है। SIT ने सीन रीक्रिएट करने की सिफारिश की है।

जागरण संवाददाता बलिया। बहुचर्चित युवती का शव पेड़ से लटकाने के मामले में विशेष जांच टीम ने पूरी रिपोर्ट पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी जोन को भेज दी है। पुलिस की जांच को रिपोर्ट में सही माना है। हत्या नहीं बल्कि युवती ने आत्महत्या ही की थी। वह यूट्यूब पर देखी थी। इसके साथ ही विशेष जांच टीम ने जरूरत पड़ने पर बलिया पुलिस को सीन रीक्रिएट कराने की सिफारिश की है। उसने अपने मंगेतर व प्रेमी के कृत्यों से आहत होकर ऐसा निर्णय लिया था।
नगरा थाना के सरयां गुलाबराय गांव में जामुन के पेड़ से 23 मार्च को 20 वर्षीय युवती का शव लटकता मिला था। हाथ पीछे की तरफ बंधा हुआ था। पिता ने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी के साथ दरिंदगी कर हत्या की गई और पेड़ से लटका दिया। इसको लेकर करीब 15 दिनों तक जिले का सियासी पारा चढ़ा रहा है। पुलिस की जांच में आत्महत्या बताया गया और उकसाने के आरोप में मंगेतर और प्रेमी और उसका सहयोग करने वाले गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
मंगेतर और उसका दोस्त गिरफ्तार, प्रेमी फरार
मंगेतर और उसका सहयोगी गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन सेना में तेनात प्रेमी अभी भी फरार चल रहा है। घटना को लेकर जब विपक्ष हमलावर हुआ तब एडीजी वाराणसी पियूष मोर्डिया ने एसपी चिराग जैन की अध्यक्षता में विशेष जांच दल का गठन किया था। इसकी मानीटरिंग पुलिस उप महा निरीक्षक सुनील कुमार सिंह कर रहे थे। विशेष जांच दल ने भी घटना को आत्महत्या करार दिया है।
'प्रेमी ने दिया धोखा तो आत्महत्या कैसे करें'
रिपोर्ट में कहा गया है कि युवती ने यूट्यूब पर 'प्रेमी ने दिया धोखा तो आत्महत्या कैसे करें' को सर्च किया है। मृतका की बहन ने फोन पर बताया कि एसआइटी जांच भी पुलिस के रास्ते पर ही है। फाइनल रिपोर्ट आने के बाद न्याय के लिए आगे की रणनीति तय की जायेगी। थानाध्यक्ष नगरा कौशल कुमार पाठक ने बताया कि मुख्य आरोपित व मृतका के प्रेमी गुलाब चौहान को गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट से वारंट की प्रक्रिया चल रही है।
युवती के प्रकरण की जांच पूरी हो चुकी है। युवती कि हत्या नहीं की गई थी। उसने सुसाइड किया है। अब तक की जांच में युवती की ओर से आत्महत्या करने के ही प्रमाण मिले हैं। एसपी बलिया को सीन रिक्रेट करने की सिफारिश की गई है।- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।