Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बलिया में पुल‍िस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Tue, 14 Oct 2025 11:54 AM (IST)

    बलिया में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    Hero Image

    पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, बलिया। बलिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अशोक कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है और उसका इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में अशोक कुमार यादव ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर गायों को वध के लिए बिहार ले जा रहा था। इस मामले में उसके खिलाफ पहले से ही पशु तस्करी का मुकदमा दर्ज है।

    पुल‍िस ने उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक स्प्लेंडर प्रो बाइक बरामद हुई है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।