Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Balia News : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी चेंपू गिरफ्तार, लूटी थी पिकअप में भरी शराब

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 10:41 PM (IST)

    बलिया में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश चेंपू उर्फ अभी राठौर गिरफ्तार किया गया। उसके पास से अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुए। चेंपू पर शराब लूट का आरोप है जिसमें वह फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि वह बिहार भागने की योजना बना रहा है जिसके बाद मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    Hero Image
    25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार। जागरण

    जागरण संवाददाता, बलिया । पुलिस मुठभेड़ में बुधवार की रात 25 हजार का इनामी बदमाश चेंपू उर्फ अभी राठौर निवासी सावन छपरा को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से अवैध असलहा, कारतूस और बाइक बरामद किया गया है। बैरिया क्षेत्र के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे- लालगंज मार्ग पर 13 सितंबर को गोदाम से पिकअप पर लादकर शराब लालगंज स्थित कंपोजिट दुकान पर भेजी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी समय बैरिया-लालगंज मार्ग पर बदमाशों ने असलहा से आतंकित कर पिकअप भरी शराब लूट ली थी। अनुज्ञापी रविभूषण सिंह निवासी मधुबनी की तहरीर पर आठ नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। 14 सितंबर को एक आरोपित मनीष वर्मा निवासी सावन छपरा थाना दोकटी को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर एक खेत से 51 पेटी अंग्रेजी शराब और लूट में प्रयुक्त तीन बाइक बरामद की गई थी।

    फरार चल रहा था आरोपी

    लूट का मुख्य आरोपित चेंपू फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि वह बिहार भागने की योजना बना रहा है। पुलिस टीम सोनबरसा-दलन छपरा मार्ग पर घेराबंदी कर दी। एक युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया, उसे रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने जब पीछा किया तो वह फायर करने लगा।

    पुलिस की जवाबी करवाई में एक गोली आरोपित के पैर में लगी। प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया ने बताया कि आरोपित के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। एसपी की ओर से 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। घायल आरोपित को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।