Balia News : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी चेंपू गिरफ्तार, लूटी थी पिकअप में भरी शराब
बलिया में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश चेंपू उर्फ अभी राठौर गिरफ्तार किया गया। उसके पास से अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुए। चेंपू पर शराब लूट का आरोप है जिसमें वह फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि वह बिहार भागने की योजना बना रहा है जिसके बाद मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जागरण संवाददाता, बलिया । पुलिस मुठभेड़ में बुधवार की रात 25 हजार का इनामी बदमाश चेंपू उर्फ अभी राठौर निवासी सावन छपरा को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से अवैध असलहा, कारतूस और बाइक बरामद किया गया है। बैरिया क्षेत्र के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे- लालगंज मार्ग पर 13 सितंबर को गोदाम से पिकअप पर लादकर शराब लालगंज स्थित कंपोजिट दुकान पर भेजी गई थी।
इसी समय बैरिया-लालगंज मार्ग पर बदमाशों ने असलहा से आतंकित कर पिकअप भरी शराब लूट ली थी। अनुज्ञापी रविभूषण सिंह निवासी मधुबनी की तहरीर पर आठ नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
फरार चल रहा था आरोपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।