Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ballia News: लोहे के पाइप से टेंट ऊपर करते समय 11000 वोल्ट के तार के संपर्क में आया युवक, हुई दर्दनाक मौत

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 02:36 PM (IST)

    बलिया में एक दुखद घटना में, टेंट लगाते समय एक युवक की 11000 वोल्ट के बिजली के तार से संपर्क में आने से मौत हो गई। युवक लोहे के पाइप से टेंट ऊपर कर रहा था तभी यह हादसा हुआ। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

    Hero Image

    मृत युवक आनंद की फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बेल्थरारोड (बलिया)। उभांव क्षेत्र के दोथ गांव निवासी 25 वर्षीय टेंट व्यवसायी आनंद मौर्य की रविवार शाम हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा पतनारी गांव में उस समय हुआ जब आनंद अपने बड़े भाई के साथ टेंट लगा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेंट लगाने के दौरान आयोजकों ने आपत्ति जताई कि टेंट थोड़ा नीचे है, जिसे ऊपर कर दिया जाए। इस पर आनंद ने लोहे की पाइप को डंडे के सहारे सीधा करने का प्रयास किया। तभी ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन के संपर्क में पाइप आ गए।

    बिजली का तेज झटका लगते ही आनंद मौके पर ही गिर पड़े। आसपास मौजूद लोग उन्हें तुरंत सीयर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने आनंद को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसरा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।