Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ballia News: जिला अस्पताल में बेड हाउसफुल, कम हुआ मौतों का आंकड़ा; 24 घंटे में 5 की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Wed, 21 Jun 2023 08:44 AM (IST)

    भीषण गर्मी में जिला अस्पताल में 10 दिन में 100 से अधिक मौतों के बाद हालात अब धीरे-धीरे काबू में आ रहे हैं लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को दोपहर तक जिला अस्पताल में पांच मरीजों की मौत की बात सामने आई।

    Hero Image
    जिला अस्पताल में बेड हाउसफुल, कम हुआ मौतों का आंकड़ा; 24 घंटे में 5 की मौत

    जागरण संवाददाता, बलिया : भीषण गर्मी में जिला अस्पताल में 10 दिन में 100 से अधिक मौतों के बाद हालात अब धीरे-धीरे काबू में आ रहे हैं लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

    मंगलवार को दोपहर तक जिला अस्पताल में पांच मरीजों की मौत की जानकारी सामने आई जो विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थे। गर्मी बढ़ने पर उनकी हालत बिगड़ गई थी। 24 घंटे में अस्पताल में 180 मरीज भर्ती किए गए।

    अस्पताल में 250 से अधिक बेड हाउसफुल चल रहे हैं। सभी वार्डों में व्यवस्था दुरूस्त करने की कवायद तेज हो गई है। संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं। हर वार्ड में एसी लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    डीएम ने अस्पताल का किया जायजा

    मंगलवार की सुबह डीएम रवींद्र कुमार अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उधर शासन स्तर से गठित जांच टीम के सदस्य जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में निरीक्षण कर हीट वेव के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। टीम के अनुसार, तापमान में वृद्धि के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती के कारण भी समस्या बढ़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सप्ताह पहले जिला अस्पताल में अचानक मौत के आंकड़े बढ़ने पर हड़कंप मच गया। सीएमएस डा. दिवाकर सिंह का शासन स्तर से तबादला कर दिया गया। लू लगने से मौतों की खबरों के बीच प्रशासन लगातार दावा कर रहा है कि मृतकों में अधिकांश बुजुर्ग शामिल हैं जो विभिन्न बीमारियों से पीड़ित थे। गर्मी बढ़ने पर बीमारियों का असर भी बढ़ सकता है।