Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी करा रहे अगुआ को पीट पीटकर युवकों ने किया घायल, तीन नामजद सहित पांच पर मुकदमा दर्ज

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 04:05 PM (IST)

    बलिया के दाढ़ी के डेरा में बारात में शादी करा रहे अगुआ दिलीप कुमार वर्मा पर युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बै ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बलिया। स्थानीय कस्बा के दाढ़ी के डेरा पर आई बारात में गुरुवार की रात शादी के अगुआ को युवकों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। गंभीरावस्था में स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में बैरिया पुलिस ने तीन नामजद सहित चार-पांच अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
    दुबहड़ थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव से बैरिया दाढ़ी के डेरा पर एक मौर्य परिवार के यहां बारात आई थी। उस बारात में शादी कराने में अगुवा की भूमिका दिलीप कुमार वर्मा निवासी ओझवलिया ने निभाया था।

    कन्या पूजन के बाद दिलीप कुमार वर्मा कन्या पक्ष के दरवाजे से समियाना में वापस जा रहे थे, कि रास्ते में ही सचिन वर्मा, मनीष वर्मा, राहुल यादव निवासी दाढ़ी के डेरा बैरिया व चार-पांच अज्ञात युवक लाठी डंडे और हाकी से अधाधूंध हमला बोल दिया, और तब तक पीटते रहे जब तक वह खून लथपथ होकर जमीन पर गिरकर बेहोश नहीं हो गया।

    घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं स्थानीय लोगों ने घायल हुआ दिलीप वर्मा को अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित के तहरीर पर बैरिया पुलिस ने अपराध संख्या 470/2025 धारा 191(2), 118(1), 115(2), 351(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक बैरिया विपिन सिंह ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।