Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ballia News: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 05:35 PM (IST)

    बलिया में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश रोहित वर्मा को गिरफ्तार किया। उसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद हुए। रोहित दवा व्यापारी अरुण गुप्ता पर हमले के बाद फरार था। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस जांच कर रही है और परिवार में दहशत का माहौल है।

    Hero Image
    मुठभेड़ में घायल आरोपी को गिरफ्तार करते शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह व सिविल लाइन चौकी प्रभारी गिरिजेश प्रताप सिंह।

    जागरण संवाददाता, बलिया। शहर के एससी कालेज चौराहा के पास बुधवार की रात पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश रोहित वर्मा ऊर्फ सरल को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया। वह दवा व्यापारी अरुण गुप्ता पर हमला करने के बाद फरार चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ विभिन्न थानों में दस से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। शहर के दवा व्यापारी अरुण गुप्ता को 21 मई को उनके दरवाजे के सामने बदमाशों ने गोली मारी थी। घटना के बाद उनकी बेटी ने संपत्ति का विवाद बताकर अभिषेक गुप्ता, रोहित मोहित गुप्ता आदि के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने 28 मई को शूटर मुकेश कुमार सिंह को माल्देपुर के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठा रोहित वर्मा उर्फ सरल फरार हो गया था। एसपी ओमवीर सिंह ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

    अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि रात में पुलिस टीम एससी कालेज चौराहा के पास वाहनों की जांच कर रही थी। पुलिस को देख रोहित भागने लगा। आशंका होने पर पुलिस ने जब पीछा किया तो वह फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में बदमाश रोहित के पैर में गोली लग गई। बताया कि वह रेलवे स्टेशन बलिया से बाइक चोरी कर बिहार निकलने की फिराक में था। दवा व्यापारी को जान से मारने के लिए अभिषेक ने सोने की चेन देने की बात कही थी। इस मामले में उसे पिता अखिलेश गुप्ता को साजिश के आरोप में पहले ही जेल भेजा जा चुका है। उधर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार एवं पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए परिवार दहशत में है। परिवार के लोगों का कहना है कि पुलिस घर से ले जाकर मुठभेड़ दिखा कर गिरफ्तार कर रही है।

    दवा व्यापारी पर हमला करने के मामले में पुलिस साजिश के आरोप में अभिषेक गुप्ता के पिता को जेल भेज चुकी है लेकिन नामजद एक आरोपित को सुरक्षित बचाने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि एक माननीय का फोन घनघनाते ही पुलिस ने आरोपित पर कार्रवाई नहीं की। इस मामले को लेकर आरोप भी लगाए जा रहे हैं। हालांकि एसपी ओमवीर सिंह का कहना है कि उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। अभी जांच चल रही है।