UP Crime: घरेलू कलह का खूनी अंजाम! बहू ने सास को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला
बलिया में पारिवारिक कलह के चलते बहू ने सास की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। मृतका के पति ने बहू और पोते के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सास और बहू के बीच अक्सर घरेलू विवाद होता रहता था। बुधवार को बहस के बाद बहू ने सास पर लाठी से हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई।
जागरण संवाददाता, बलिया। पकड़ी क्षेत्र के भोरछपरा (जेठवार) गांव में पारिवारिक कलह को लेकर बहू ने सास की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में पीड़ित ससुर ने बहू और नाती के खिलाफ तहरीर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव निवासी बाबूलाल यादव और उनकी पत्नी 65 वर्षीय सहदेईया का विधवा बहू प्रमिला यादव से अक्सर घरेलू विवाद होता रहता था। बुधवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा- सुनी होने लगी। इस दौरान बहू ने अपनी सास पर लाठी से हमला कर दिया। लाठी से उसके आंख के पास गहरी चोट लगने से घायल हो गई।
आसपास के लाेग घायल सहदेईया देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले गए जहां हालत नाजुक होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल ले जा रहे थे की रास्ते में दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष लालमणि सरोज ने बताया कि तहरीर मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।