Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ballia News: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 09:24 AM (IST)

    बलिया में भीमपुरा पुलिस ने सब्दलपुर चट्टी के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया। मोटरसाइकिल सवार दीपक पासवान भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दीपक घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसका साथी सतीश सैनी भागने में सफल रहा।

    Hero Image
    घायल बदमाश दीपक पासवान का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। जागरण

    जागरण संवाददाता, बलिया। सब्दलपुर चट्टी के पास थाना भीमपुरा पर चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटर साइकिल पर बैठे व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया, परन्तु मोटर साइकिल चालक बिना रुके मोटर साइकिल पीछे मुड़ाकर खेतों की तरफ भागने का प्रयास किया। जिसका थाना भीमपुरा पुलिस द्वारा पीछा किया गया, मोटर साइकिल सवार द्वारा अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए दीपक पासवान निवासी वार्ड नम्बर कस्बा रेवती को गिरफ्तार कर लिया। गोली बदमाश के बांये पैर में लगी है। मौके की नजाकत भांप सतीश सैनी निवासी गुठौली थाना बांसडीह रोड भाग निकला।

    पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर देशी शराब की दुकान पकड़ीडीह पर कुछ पेटी देशी शराब व नगद पैसे व स्कैनर चोरी कर लिये थे।

    एसपी ओमवीर सिंह की ओर से 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है। घायल बदमाश दीपक पासवान का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। पकड़े गये बदमाश के पास से एक तमंचा नाजायज, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद किया गया है।