Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज रफ्तार अनियंत्रित का कार घर में घुसी, दो युवकों की मौत; दो घायल

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 03:10 PM (IST)

    थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के समीप बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर मंगलवार की रात अनियंत्रित तेज रफ्तार मारुति सुजुकी 800 कार सड़क के बांई तरफ एक मकान में घु ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, सुखपुरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के समीप बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर मंगलवार की रात अनियंत्रित तेज रफ्तार मारुति सुजुकी 800 कार सड़क के बांई तरफ एक मकान में घुस गई जिसमें कार में सवार दो युवकों की मौके पर हो गई जबकि दो युवकों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जिसमें एक की हालत गंभीर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    थाना क्षेत्र के अपायल गांव के अभिषेक सिंह (18) पुत्र मुन्ना सिंह,रोहित सिंह (21) पुत्र दशरथ सिंह,आदित्य वर्मा (22) पुत्र डा प्रदीप वर्मा और सुजीत तुरहा (19) पुत्र पन्ना लाल तुरहा मौज मस्ती के लिए गांव से आदित्य वर्मा के मारुति सुजुकी कार पर मंगलवार की रात चले।

    आधी रात के करीब बलिया सिकंदरपुर मार्ग पर धरहरा गांव के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और एक मकान में घुस गई। कार में फंसे युवकों की चीख पुकार पर पड़ोस के लोग जुट गए और कार में फंसे युवकों को निकलना शुरू किया इसी के साथ उन्होंने थाना सुखपुरा को भी इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से चारों युवकों को बाहर निकाल लिया जिसमें दो युवक अभिषेक और रोहित की मौत हो गई थी।

    पुलिस ने घायल आदित्य और सुजीत को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा। गंभीर रूप से घायल आदित्य को चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया जिसका मऊ के हेरिटेज अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि सुजीत जिला अस्पताल में भर्ती है।रोहित अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था,उसके पिता दशरथ सिंह असम राइफल्स में कार्यरत हैं।