Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Airport: यूपी में बनेगा एक और एयरपोर्ट, इन जिलों के लोगों को होगा सीधा फायदा

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 06:11 PM (IST)

    नागरिक उड्डयन विभाग बलिया में एयरपोर्ट बनाने की योजना बना रहा है जिसके लिए प्री-फिजिबिलिटी स्टडी कराई जा रही है। बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने सरकार से इसकी मांग की थी जिससे पूर्वांचल और बिहार के सीमावर्ती जिलों को लाभ होगा। दूसरी ओर जनऊपुर गांव में जंगल के नाम पर पड़ी वीरान जमीन पर पौधारोपण की मांग को लेकर ग्रामीणों में रोष है।

    Hero Image
    बलिया में एयरपोर्ट निर्माण के लिए मांगी आख्या

    जागरण संवाददाता, रसड़ा। नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से बलिया जनपद में एयरपोर्ट निर्माण किए जाने के संबंध में अपर मुख्य सचिव ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से प्री-फिजिबिलिटी स्टडी कराकर आख्या राज्य सरकार को शीघ्र उपलब्ध कराए जाने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद के रसड़ा के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने प्रदेश सरकार से बलिया जनपद में हवाई अड्डा स्थापित करने की मांग की थी। मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें पत्रक देकर बताया था कि बलिया में एयरपोर्ट की स्थापना से केवल बलिया ही नहीं अपितु पूर्वांचल के मऊ और गाजीपुर के अलावा बिहार प्रांत के सीमावर्ती जिले के लाखों नागरिकों को लाभ मिलेगा।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निदेशक उड्डयन के अनुसचिव नागरिक विभाग उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर बलिया जनपद में प्री-फिजिबिलिटी स्टडी कराकर हवाई अड्डा स्थापित करने के निर्णय लेने की बात कही थी। इसी क्रम में 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को इस संबंध में शीघ्र आख्या देने को कहा है।

    जनऊपुर गांव में जंगल के नाम से भूमि पड़ी वीरान

    स्थानीय ब्लाक के जनऊपुर गांव में जंगल के नाम से लगभग दो एकड़ से अधिक भूमि वीरान पड़ी है। पौधारोपण के लिए जनसुनवाई के माध्यम से सीएम पोर्टल पर ग्रामीणों द्वारा शिकायत भी दर्ज कराई गई लेकिन विभाग द्वारा बिना पौधा लगाए ही निस्तारण कर दिया गया।

    इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। विगत वर्ष उक्त खाली पड़ी जमीन पर लगभग ढाई सौ से ज्यादा गड्ढे खोदे गए थे। पौधारोपण कार्य भी शुरू करा कर छोड़ दिया गया। पूर्व प्रधान राजेश पांडेय, प्रेम नारायण पांडेय, हृदयानंद पांडेय, बब्बन पांडेय आदि ग्रामीणों ने वन विभाग सहित जिलाधिकारी से जंगल की जमीन पर पौधारोपण की मांग की है।