Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिया अपहरण कांड में एसपी ने थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बिजनेसमैन का अब तक नहीं लगा कोई सुराग

    Updated: Wed, 07 May 2025 06:51 PM (IST)

    Balia News बलिया जिले के घोसवती गांव में आटा चक्की व्यवसायी अजय तिवारी के अपहरण मामले में सुखपुरा एसएचओ रामायण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने गड़वार के सुशील कुमार दूबे को सुखपुरा स्टेशन का प्रभार सौंपा है। पुलिस छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    अपहरण में थानाध्यक्ष सुखपुरा लाइन हाजिर, व्यवसायी का नहीं लगा सुराग

    जागरण संवाददाता, बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के घोसवती गांव निवासी आटा चक्की व्यवसायी अजय तिवारी के मामले में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सुखपुरा एसएचओ रामायण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं सुखपुरा स्टेशन की कमान निरीक्षक अपराध थाना गड़वार सुशील कुमार दूबे को प्रभार सौंपा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से स्वजनों में घटना के शीघ्र राजफाश की उम्मीद जगी है। तीन मई की रात में आटा चक्की व्यवसायी का अपहरण करने का आरोप स्वजन ने लगाया है। उसी दिन से पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिलने पर स्वजन भयभीत हैं।

    पुलिस ने छह संदिग्धों को हिरासत में लिया

    आटा चक्की व्यवसायी के पुत्र महामृत्युंजय द्वारा पांच लोगों पर नामजद व कुछ अज्ञात लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में ली है, लेकिन उनकी ओर से भी कोई जानकारी नहीं मिल रही है।

    सर्विसलांस, सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पीड़ित परिवार के लोग जिस थार गाड़ी से अपहरण का आरोप लगा रहे है, उसके मालिक के द्वारा वाहन थाने में पहुंचाकर सफाई दी गई है कि इस केस में उनकी कोई भूमिका नहीं है। इस वजह से मामला और भी उलझ गया है।

    पीड़ित परिवार को सहानुभूति जताने वाले नेताओं की भीड़

    पीड़ित परिवार के दरवाजे पर सहानुभूति जताने वालों नेताओं की भीड़ जुट रही है। सभी लोग न्याय दिलाने का आश्वासन दे रहे हैं।

    भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, विधायक केतकी सिंह, पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, आनंद स्वरूप शुक्ल आदि ने पहुंच कर आश्वासन दिया कि उन्हें सकुशल वापस लाया जाएगा। पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी मुख्यमंत्री से मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आग्रह किया।