अंबिका चौधरी के चचेरे भाई सतीश ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
जागरण संवाददाता बलिया हाल ही में बसपा छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले पूर्व मंत्री

जागरण संवाददाता, बलिया : हाल ही में बसपा छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के चचेरे भाई सतीश चौधरी उर्फ नागा ने शनिवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने कहा कि वे अभी तक बसपा में थे। वर्ष 2010 में हनुमानगंज ब्लाक के प्रमुख निर्वाचित हुए थे। लंबे समय तक वे सपा में थे। 2016 के बाद वे बसपा में चले गए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल की विकास नीति से प्रभावित होकर यह निर्णय लिया है। बता दें कि हाल ही में पूर्व मंत्री अंबिका के पुत्र आनंद चौधरी सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। ऐसे में नागा चौधरी का दूसरे दल में जाना राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। अंबिका व नागा लंबे समय तक सपा और उसके बाद बसपा में रह चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।