Ballia News: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर बलिया में अलर्ट, तैयारी में जुटा प्रशासन
बलिया में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। अस्पतालों में दवाइयों इलाज और ऑक्सीजन की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है। महिला अस्पताल में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है और अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट की मांग की गई है।
संवाद सहयोगी, बलिया। देश में एक बार फिर सक्रिय हुए कोरोना वायरस को लेकर जनपद का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है। शासन से जारी निर्देश पर हुए फरमान के बाद से अस्पतालों में दवा- इलाज की व्यवस्था के साथ ही ऑक्सीजन प्लांट और कंसट्रेटर को दुरुस्त करने की कवायद तेज हो गई है। जिला अस्पताल में स्पेशल कोरोना वार्ड के नाम से निर्धारित कर दिया गया है, जहां कोरोना के संदिग्ध मरीजों को भर्ती करने के लिए अलग से इंतजाम किए गए है। इसको लेकर शुक्रवार को सीएमएस डा. एसके यादव ने स्पेशल वार्ड में बेड टू बेड आक्सीजन की आपूर्ति का जायजा लिया।
अस्पताल में लगे दो में से एक आक्सीजन प्लांट बंद
कोरोना संक्रमण के दौर में जिला अस्पताल में दो आक्सीजन प्लांट लगाए गए। पुराने अस्पताल में लगा आक्सीजन प्लांट एक मिनट में 200 लीटर आक्सीजन बनाने की क्षमता है जबकि नए परिसर में हड्डी वार्ड, एनआरसी, डायलिसिस, सर्जिकल वार्ड, बच्चा वार्ड, पीकू वार्ड सहित आपरेशन थिएटर तक आक्सीजन की आपूर्ति के लिए 500 लीटर की क्षमता वाला आक्सीजन प्लांट लगाया गया। स्पेशल वार्ड के 69 बेडों तक आक्सीजन की अपूर्ति के लिए लगा प्लांट शुरू से ही संचालित नहीं हो सका। बिछाई गई तांबे की पाइप लाइन भी ध्वस्त हो गई। रखरखाव के अभाव
ठीक है महिला अस्पताल का प्लांट
महिला अस्पताल में महिला रोगियों और गर्भवतियों के साथ ही नवजात शिशुओं को आक्सीजन सुविधा मुहैया कराने के लिए एक आक्सीजन प्लांट लगा है। इसमें एसएनसीयू के दस बेड, गंभीर रोगियों के दो बेड और आपरेशन थिएटर के दो बेडों समेत 14 बेड तक आक्सीजन की आपूर्ति की जाती है। सीएमएस डा. सुमिता सिन्हा ने बताया कि सभी बेड तक आक्सीजन आपूर्ति पहुंचाने के लिए कोरोना काल में ही शासन को अतिरिक्त आक्सीजन प्लांट की डिमांड का पत्र भेजा गया है। अस्पताल में आक्सीजन की आपूर्ति के लिए 22 आक्सीजन कंसट्रेटर, 32 छोटे सिलेंडर और चार जंबों सिलेंडर उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।