Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानक के अनुरूप शुरू हुआ पानी टंकी चहारदीवारी का निर्माण

    मानक के अनुरूप शुरू हुआ पानी टंकी चहारदीवारी का निर्माण

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 07:52 PM (IST)
    Hero Image
    मानक के अनुरूप शुरू हुआ पानी टंकी चहारदीवारी का निर्माण

    मानक के अनुरूप शुरू हुआ पानी टंकी चहारदीवारी का निर्माण

    जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : कोटवारी गांव में नव निर्मित पानी टंकी के चहारदीवारी निर्माण में दोयम दर्जे के ईंट व सफेद बालू का प्रयोग करने पर आक्रोशित ग्रामीणों के तल्ख तेवर के बाद अंतत: बुधवार को मानक के अनुरूप कार्य शुरू हो गया। अधिकारियों के निर्देश पर संबंधित ठेकेदार द्वारा मानक के तहत ईंट व बालू का प्रयोग कराते हुए कार्य शुरू कर दिया गया। पानी टंकी का निर्माण अंतिम दौर में पहुंच चुका है। चहारदीवारी का निर्माण कार्य चल रहा था, तभी ग्रामीण जयराम पासवान, पंकज चौरसिया, शारदानंद पासवान आदि के नेतृत्व में निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप कराने को लेकर कार्य को रोकवा दिया गया था। जल निगम के अधिशासी अभियंता सुनील यादव के निर्देश पर संबंधित ठेकेदार द्वारा मानक के अनुरूप कार्य प्रारंभ करा दिये जाने से ग्रामीणों का आक्रोश शांत हो सका। ग्राम प्रधान संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि चहारदीवारी के निर्माण में सफेद बालू व घटिया किस्म का ईंट प्रयोग करने की शिकायत थी जिसको लेकर ग्रामीण लामबंद हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें